मुल्लांपुर/मुंबई. IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में 20 अप्रैल (रविवार) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे, जबकि रजत पाटीदार के कंधों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बागडोर रहेगी.
पंजाब से बदला ले पाएगी बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का उद्देश्य पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली पिछली हार का बदला लेने पर होगा. बता दें कि 18 अप्रैल को ही दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. बारिश से प्रभावित उस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. अब आरसीबी भी पंजाब को उसके होम ग्राउंड मुल्लांपुर में मात देना चाहेगी.
मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात मैच खेलकर चार में जीत हासिल की है. ये चारों जीत उसे अपने घर से बाहर मिली हैं. ऐसे में अब पंजाब किंग्स को अपने घर पर आरसीबी से सावधान होगा. पंजाब किंग्स ने भी आरसीबी की तरह इस सीजन में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे पांच में जीत हासिल हुई है.
आरसीबी के पास विराट कोहली जैसा दिग्गज बल्लेबाज मौजूद है, जिन्होंने इस सीजन अब तक तीन बार 50 का आंकड़ा टच किया है. कप्तान रजत पाटीदार, विल जैक्स और टिम डेविड के बल्ले से भी रन निकले हैं. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार शानदार रहे हैं.
दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम के पास भी धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर पिछले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे. वहीं प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स को तेज शुरुआत देना चाहेंगे. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नेहाल वढेरा, ऑलराउंडर मार्को जानसेन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 16 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत नसीब हुई. यानी दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है.
पंजाब vs बेंगलुरु H2H
कुल IPL मैच: 34
पंजाब जीता: 18
बेंगलुरु जीता: 16
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंगलिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई, एरॉन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी.
वहीं दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे, जबकि महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर होगी.
मौजूदा सीजन में चेन्नई और मुंबई की टीम दूसरी बार आमने-सामने हो रही है. इससे पहले 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें मेजबान टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था. अब देखना होगा कि हार्दिक पंड्या की टीम उस हार का बदला ले पाती है या नहीं.
मुंबई इंडियंस ने शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात देकर अच्छी वापसी की है. मुंबई ने अपने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी से हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजी को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका नहीं दिया था. उस मैच में पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्पिनर्स की मददगार पिच पर खेलना टीम के लिए जोखिम भरा हो सकता है.
नूर अहमद से MI को रहना होगा सावधान
चेन्नई सुपर किंग्स के पास शानदार लय में चल रहे अफगानी स्पिनर नूर अहमद के अलावा अनुभवी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का भी विकल्प है. नूर ने सात मैचों में 12 विकेट लिए हैं. चेन्नई के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बावजूद मौजूद फॉर्म के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी है. रोहित शर्मा ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उनकी तेज शुरुआत ने टीम को बिना किसी दबाव के लक्ष्य का पीछा करने की आजादी दी.
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है, लेकिन रयान रिकेल्टन ने शीर्ष क्रम में अच्छा योगदान दिया है. विल जैक्स के ऑलराउंड खेल ने सनराइजर्स की जीत में अहम भूमिका अदा की थी. अनुभवी जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई की गेंदबाजी मजबूत हुई है. ट्रेंट बोल्ट भी अपने पुराने अंदाज में दिख रहे है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार यॉर्कर गेंदें कीं. हार्दिक पंड्या ने गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई है. आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए टीम के पास नमन धीर भी मौजूद हैं.
कर्ण शर्मा को पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी और उनका चोटिल होना चिंता का विषय है. उधर चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पांच विकेट की जीत के साथ लगातार पांच हार के सिलसिले को खत्म किया, लेकिन बल्लेबाजी उसकी कमजोर कड़ी बनी हुई है. ऋतुराज गायकवाड़ के चोट के कारण बाहर होने से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है.
एमएस धोनी की कप्तानी में टीम की गेंदबाजी अच्छी हुई है. इस टीम ने बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस और मुंबई के युवा खिलाड़ी आयुष महात्रे को अपने साथ जोड़ा है. रविवार को होने वाले मैच में हालांकि इन दोनों के खेलने की संभावना काफी कम है.
देखा जाए तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 38 मैच खेले गए हैं. इसमें मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि 18 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को सफलता मिली है. इस तरह ओवरऑल रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है.
मुंबई Vs चेन्नई H2H
कुल आईपीएल मैच: 38
मुंबई जीता: 20
चेन्नई जीता: 18
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कम्बोज.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विघ्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, सत्यनारायण राजू, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कम्बोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved