नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स (Rajasthan Royals vs Punjab Kings) आईपीएल 2025 (IPL 2025 ) के 18वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप ( Orange Cap-Purple Cap) की रेस में थोड़े बदलाव देखने को मिले हैं। राजस्थान के कप्तान (Rajasthan captain) संजू सैमसन ( Sanju Samson) ने इस मैच में भले ही 38 रनों की छोटी पारी खेली हो, मगर इस इनिंग के दम पर वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं इस सीजन गजब की फॉर्म में चल रहे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फ्लॉप शो की वजह से अपने रनों में इजाफा नहीं कर पाए। पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद टॉप पर हैं, उन्हें इस रेस में टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क दे रहे हैं। आईए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2025 की ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट पर-
आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-
लखनऊ सुपर जाएंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में टॉप पर हैं। वह सीजन में 200 रन का आंकड़ा पार करने वाले अभी तक एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके बल्ले से 4 मैचों में 201 रन निकले हैं। वहीं टॉप-10 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में 5 भारतीय और इतने ही विदेशी खिलाड़ी हैं।
भारतीय खिलाड़ियों के रूप में साई सुदर्शन दूसरे, सूर्यकुमार यादव चौथे, श्रेयस अय्यर छठे, संजू सैमसन आठवें और अंगकृष रघुवंशी नौवें पायदान पर हैं।
आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो यहां चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद और दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। नूर ने अभी तक 10 विकेट हासिल किए हैं तो स्टार्क 9 शिकार कर चुके हैं। हालांकि भारतीय गेंदबाज भी पीछे नहीं हैं। इन दोनों के बाद लिस्ट में अगले 5 गेंदबाज भारतीय ही हैं। हार्दिक पांड्या और खलील अहमद 8-8 विकेट के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-10 गेंदबाजों में 7 भारतीय हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved