img-fluid

IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में रोहित और सूर्या ने लगाई छलांग, पॉइंट्स टेबल में 3 नंबर पर पहुंची MI

  • April 24, 2025

    हैदराबाद। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 7 विकेट से धूल चटाकर जीत का चौका लगाया। एमआई की इस जीत में ट्रेंट बोल्ट ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। वहीं 144 रनों की रनचेज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हीरो रहे जिन्होंने इस सीजन बैक टू बैक फिफ्टी जड़ते हुए 46 गेंदों पर 70 रनों की धुआंधार पारी खेली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। सूर्या को इस पारी से ऑरेंज कैप की रेस में जबरदस्त फायदा हुआ है, वहीं हिटमैन ने भी ऊपर की ओर कदम बढ़ाए हैं।


    IPL 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-
    रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली 70 रनों की पारी के दौरान 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस पारी के साथ उनके नाम इस सीजन अब 228 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-20 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। रोहित अब लिस्ट में 19वें पायदान पर हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव इस 40 रनों की पारी के बाद टॉप-3 में निकोलस पूरन और साई सुदर्शन के साथ पहुंच गए हैं। SKY का बल्ला इस सीजन खूब गरज रहा है। उनके खाते में अभी तक 9 मैचों में 373 रन हैं।

    वहीं बात हेनरिक क्लासेन की करें तो, मुंबई इंडियंस ने जब सनराइजर्स हैदराबाद के 35 रन पर 5 विकेट गिरा दिए थे जब इस खिलाड़ी ने 71 रनों की पारी खेल टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के दम पर क्लासेन 281 रनों के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

    IPL 2025 पर्पल कैप लिस्ट-
    सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस IPL 2025 के 41वें मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले हैं। SRH के खिलाफ 4 विकेट चटकाने वाले ट्रेंट बोल्ट के नाम इस सीजन कुल 10 विकेट हो गए हैं और वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं 12 विकेट के साथ MI के कप्तान हार्दिक पांड्या 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हार्दिक के अलावा इस सीजन 12 विकेट लेने वाले 7 और खिलाड़ी हैं। पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा बने हुए हैं, उनके नाम इस सीजन सर्वाधिक 16 विकेट हैं।

    IPL पॉइंट्स टेबल में छठे से तीसरे नंबर पर पहुंची मुम्बई
    मुंबई इंडियंस ने बुधवार को एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही मैदान में हरा दिया। इस जीत से उसे 2 अंक मिले और अब वह आईपीएल पॉइंट टेबल में छठे से सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई है और दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है।

    मुंबई इंडियंस की इस सीजन में यह लगातार चौथी जीत है और अब वह आईपीएल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस 8 मैचों में 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है और उसके भी 8 मैच में 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में वह गुजरात से पीछे है। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस, चौथे पर आरसीबी, पांचवें पर पंजाब किंग्स और छठे पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स हैं। इन सबके 10-10 अंक हैं लिहाजा नेट रन रेट के आधार पर ये एक दूसरे से आगे-पीछे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक के साथ सातवें और राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के भी 4-4 अंक हैं और वे क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं।

    Share:

    न अडानी, न अंबानी, साल 2025 में कमाई के मामले में सुनील मित्तल निकले सबसे आगे, जानें

    Thu Apr 24 , 2025
    नई दिल्ली । टैरिफ पर ट्रंप(Trump on tariffs) की नरमी से दुनिया भर के शेयर बाजारों(Stock Markets) में न केवल रौनक लौटी है बल्कि अरबपतियों(Billionaires) के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई(compensation to the extent)भी होने लगी है। साल 2025 में कमाई के मामले में एयरटेल वाले सुनील मित्तल ने अडानी और अंबानी को पीछे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved