img-fluid

IPL 2025 Points Table: हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टॉप 3 से बाहर, पंजाब ने फिर मारी लंबी छलांग

  • April 19, 2025

    नई दिल्ली । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(Royal Challengers Bangalore) वर्सेस पंजाब किंग्स (Punjab Kings)मैच के बाद आईपीएल 2025 (ipl 2025)की पॉइंट्स टेबल (Points Table)में बड़ा बदलाव(Big change) देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी घर पर लगातार तीसरा मैच हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 से बाहर हो गई है। आरसीबी ने घर के बाहर सभी मुकाबले जीते हैं, लेकिन घर पर तीनों मैच गंवाए हैं, जो चिंता का कारण है। उधर, पंजाब किंग्स इस सीजन पांच मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी है और अपना दबदबा कायम किए हुए है, जो फिर से टॉप 2 में पहुंच गई है।

    आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स अभी भी 10 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स इतने ही अंकों के बाद दूसरे स्थान पर है, क्योंकि नेट रन रेट में डीसी आगे है। तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है, जो इस मैच से पहले दूसरे स्थान पर थी। जीटी के खाते में 6 मैचों के बाद चार जीत दर्ज हैं। 8 अंक गुजरात के खाते में हैं। आरसीबी के खाते में भी 8 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण आरसीबी जीटी से भी पीछे है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 8 अंक हासिल किए हैं, जो पांचवें स्थान पर है।


    वहीं, पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने सात में से तीन मैच जीते हैं। मुंबई इंडियंस सातवें पायदान पर है। मुंबई ने भी सात मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन नेट रन रेट केकेआर का बेहतर है। राजस्थान रॉयल्स इस समय आठवें नंबर पर है, जो सात मैचों में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है। यही हाल नौवें नंबर पर विराजमान सनराइजर्स हैदराबाद और आखिरी पायदान पर विराजमान चेन्नई सुपर किंग्स का है। इन तीनों टीमों के खाते में अभी 4-4 अंक हैं। नेट रन रेट राजस्थान का बेहतर है।

    Latest IPL 2025 Points Table

    नंबरटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेअंकनेट रन रेट
    1.दिल्ली कैपिटल्स65110+0.744
    2.पंजाब किंग्स75210+0.308
    3.गुजरात टाइटंस6428+1.081
    4.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7438+0.446
    5.लखनऊ सुपर जायंट्स7438+0.086
    6.कोलकाता नाइट राइडर्स7346+0.547
    7.मुंबई इंडियंस7746+0.239
    8.राजस्थान रॉयल्स7254-0.714
    9.सनराइजर्स हैदराबाद7254-1.217
    10.चेन्नई सुपर किंग्स7254-1.276

    Share:

    क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से होगी लागू; जानें बैंकों पर क्या होगा असर

    Sat Apr 19 , 2025
    नई दिल्ली। एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks) योजना 1 मई से लागू होने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Ministry of Finance)ने पिछले दिनों 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों(Regional Rural Banks) के एकीकरण को मंजूरी(Approval of integration) दे दी है। इसके तहत 11 राज्यों में 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के एकीकरण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved