नई दिल्ली. पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शनिवार को खेले गए मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम राजस्थान (Rajasthan) ने पंजाब (Punjab) को 50 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. लेकिन हम आपको वो 4 गेंदें बता रहे हैं जिसने पंजाब से जीत छीन ली.
4 गेंदों ने छीन ली पंजाब से जीत
206 रनों के जवाब में जब पंजाब की टीम मैदान में उतरी तो पहला ओवर जोफ्रा आर्चर ने फेंका. पहले ही ओवर में आर्चर ने प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा. बस यहीं से पंजाब की हालत खराब हो गई.
इसके बाद एक समय पर ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढ़ेरा के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी. लगा था कि मैच पलट सकता है. लेकिन 15वें ओवर में नेहाल वढ़ेरा और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिर गया. इसके बाद पंजाब की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आखिरकार 20 ओवर में पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी.
सैमसन ने बनाया रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी की बात करें तो संजू सैमसन ने शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
32 – संजू सैमसन (62 मैच)*
31 – शेन वॉर्न (55 मैच)
18 – राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 – स्टीवन स्मिथ (27 मैच)
9 – अजिंक्य रहाणे (24 मैच)
ऐसी रही पंजाब की पारी
206 रनों के जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद चौथे ओवर में मार्कस स्टोइनिस भी चलते बने. उनके बल्ले से केवल एक रन निकले. 7वें ओवर में प्रभसिमरन को कार्तिकेय ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढ़ेरा में शानदार साझेदारी हुई. नेहाल ने 62 रनों की पारी खेली. वहीं मैक्सवेल ने भी 30 रन बनाए. लेकिन दोनों बैक-टू-बैक आउट हो गए. इसके बाद पंजाब का एक भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और 20 ओवर में पंजाब 155 रन ही बना सकी. इस हार के बाद पंजाब का विजयी रथ रुक गया है.
ऐसी रही राजस्थान की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद शानदार रही. संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल दोनों ही अच्छी लय में दिखे. दोनों ने अच्छी शुरुआत दिलाई. राजस्थान को पहला झटका 89 के स्कोर पर लगा जब सैमसन 38 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल आक्रामक मोड में दिखें. यशस्वी 67 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने चार्ज संभाला. दोनों ने कुछ शानदार शॉट लगाए, जिसके दम पर राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए. अब पंजाब को जीत के लिए 206 रन चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved