img-fluid

IPL 2025 : 2008 सीजन में पहली और आखिरी बार IPL खेले थे पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानिए क्‍या है वजह ?

November 07, 2024

नई दिल्‍ली । पाकिस्तानी क्रिकेटर्स (Pakistani Cricketers) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एंट्री नहीं है. जब भी आईपीएल सीजन या नीलामी आती है, तब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का जिक्र हो ही जाता है. कई बार पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद भी IPL में खेलने और मालामाल होने की मंशा जाहिर कर चुके हैं. मगर दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव (Political tensions) के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पाता है.

बता दें कि IPL 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है. इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. लिस्ट में कुल 1,224 अनकैप्ड, 320 कैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 क्रिकेटर हैं. सूची में 48 कैप्ड भारतीय भी शामिल हैं.


2008 में पहली और आखिरी बार खेले थे पाकिस्तानी प्लेयर
इनमें किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम नहीं है. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर पाकिस्तानी खिलाड़ी इतिहास में कभी IPL खेले हैं या नहीं? इसके जवाब में बता दें कि IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. तब पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे.

2008 आईपीएल सीजन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे और राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में मौका नहीं दिया गया है. इस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में पहली और आखिरी बार मौका मिला था.

IPL के पहले सीजन में 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने धमाल मचाया था. यह प्लेयर सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, उमर गुल शामिल, कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर, मोहम्मद आसिफ, शोएब मलिक, शाहिद आफरीदी और मिस्बाह उल हक हैं.

2008 में किस टीम में कितने पाकिस्तानी प्लेयर खेले?
केकेआर में 4 प्लेयर खेले – सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल शामिल.
राजस्थान टीम में 3 प्लेयर – कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर.
दिल्ली टीम में 2 प्लेयर – मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक
डेक्कन चार्जर्स में शाहिद आफरीदी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मिस्बाह उल हक खेले थे.

7 पाकिस्तानी IPL और PSL दोनों में मचा चुके धमाल
इन 11 में से 7 पाकिस्तानी प्लेयर ऐसे रहे हैं, जो IPL के साथ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी धमाल मचा चुके हैं. यह 7 खिलाड़ी शाहिद आफरीदी, सोहैल तनवीर, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, कामरान अकमल, उमर गुल और मोहम्मद हफीज हैं. इनके अलावा बाकी 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ IPL में ही खेले हैं. क्योंकि PSL का पहला सीजन 2016 में खेला गया था. तब IPL खेलने वाले इन 11 में से सिर्फ 7 प्लेयर ही PSL में खेल सके थे.

पाकिस्तानी प्लेयरIPL टीमPSL टीम
शाहिद आफरीदीडेक्कन चार्जर्सपेशावर, कराची, मुल्तान, क्वैटा
सोहेल तनवीरराजस्थानकराची, मुल्तान, क्वैटा और लाहौर
शोएब मलिकदिल्लीकराची, मुल्तान और पेशावर
मिस्बाह उल हकबेंगलुरुपेशावर जाल्मी
कामरान अकमलराजस्थानपेशावर जाल्मी
उमर गुलकोलकातामुल्तान और क्वैटा
मोहम्मद हफीजकोलकातालाहौर कलंदर्स

Share:

हेमंत बाबू ने 25 लाख में बेची सीट; बाबूलाल मरांडी के आरोप बाद छिड़ी जंग, बोले- जांच करा लें

Thu Nov 7 , 2024
रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections)में दलों के बीच तीखी लड़ाई शुरू(Fierce fighting begins) हो गई है। मतदान की तारीख नजदीक(voting date is near) आते ही दिग्गजों के बीच वार-पलटवार बढ़ गया है। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सीएम हेमंत सोरेन के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी लड़ाई सुर्खियां बनीं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved