नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार स्पिनर नूर अहमद (Star spinner Noor Ahmed) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में तीन विकेट लेकर पर्पल कैप (Purple cap) पर अपना कब्जा जमा लिया है। इन तीन विकेट के साथ नूर के खाते में कुल 7 विकेट हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 शिकर किए थे।
पर्पल कैप की रेस में नूर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के शार्दुल ठाकुर को पछाड़ा है, जिनके खाते में कुल 6 विकेट है। शार्दुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तीन विकेट लिए थे। वहीं बात ऑरेंज कैप की करें तो यहां एलएसजी के विस्टफोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन टॉप पर हैं।
आईए एक नजर डालते हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट पर-
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved