img-fluid

IPL 2025: मुंबई-हैदराबाद मैच में बवाल… विकेटकीपर क्लासेन से हुआ ‘ब्लंडर’, बल्लेबाज को वापस बुलाना पड़ा

  • April 18, 2025


    नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 में 17 अप्रैल (गुरुवार) को मुंबई इंडियंस (mumbai indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में मुंबई को जीत के लिए 163 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

    दोबारा बैटिंग के लिए आया ये बैटर…

    इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की पारी के 7वें ओवर में जबरदस्त बवाल देखने को मिला. वो ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर जीशान अंसारी ने फेंका था. उस ओवर की पांचवीं गेंद पर अंसारी ने मुंबई के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. ऐसे में रयान रिकेल्टन बाउंड्री लाइन के करीब तक पहुंच चुके थे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. फोर्थ अंपायर ने रिकेल्टन को बाउंड्री के पास ही रोका.

    रयान रिकेल्टन को रोकने का कारण था विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की एक गलती… तीसरे अंपायर ने रिप्ले में पाया कि जब गेंद का बल्ले से संपर्क हुआ, तो क्लासेन के ग्लव्स स्टम्प के आगे तक आ गए थे. नियम 27.3.1 के अनुसार, यदि विकेटकीपर गेंद को स्टम्प के सामने या स्टंप की सीध में कलेक्ट करता है, तो अंपायर नो-बॉल का संकेत दे सकता है.

    हालांकि हेनरिक क्लासेन को गेंद कलेक्ट करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि बॉल उनके पास नहीं आई थी, लेकिन उनके दस्ताने अभी भी स्टम्प के आगे थे. ऐसे में नियमानुसार इस गेंद को नो-बॉल करार दिया गया. विकेटकीपर की लापरवाही के चलते रयान रिकेल्टन को जीवनदान मिला.

    फिर रयान रिकेल्टन को बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया और उन्होंने फ्री-हिट गेंद का सामना. जब ये वाकया हुआ तब जैक्स 21 रन पर थे. बाद में रिकेल्टन ने अपने स्कोर में 10 रन और जोड़े. रिकेल्टन का विकेट हर्षल पटेल ने लिया, जिन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया.

    पूर्व अंपायर अन‍िल चौधरी ने क्या कहा?

    बाद में कमेंट्री कर रहे हरभजन स‍िंंह और अंबत‍ि रायडू ने भी इस बात पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अंपायर से कमेंटेटेर बने अन‍िल चौधरी से भी इस बारे में संवाद क‍िया तो उन्होंने कहा चूंक‍ि क्लासेन ने प्ले (खेल) के दौरान उनके ग्ल्व्स आगे आ गए थे, इस कारण गेंद को नो बॉल करार द‍िया गया.

    मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा.
    इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.

    सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक 24 मुकाबले हुए हैं. इसमें मुंबई इंडियंस ने 14 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत दर्ज की. पिछले सीजन में दोनों टीमों के मध्य दो मुकाबले हुए थे, जिसमें स्कोर 1-1 से बराबर रहा था.

    मुंबई Vs हैदराबाद H2H
    कुल मैच: 24
    मुंबई जीता: 14
    हैदराबाद जीता: 10

    Share:

    MP: निवाड़ी के मगरपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो, ट्रेन की टक्कर से परखच्चे उड़े

    Fri Apr 18 , 2025
    निवाड़ी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिले (Niwari district) से रेलवे ट्रैक (Railway track) पर फंसी बोलेरो गाड़ी (Bolero car) से तेज रफ्तार ट्रेन के टकराने का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की आवाजाही बंद थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved