img-fluid

IPL 2025: ‘नीलामी में गलतियां हुईं…’ प्लेऑफ से बाहर होने पर CSK के कोच फ्लेमिंग का बयान, धोनी ने कही यह बात

  • April 26, 2025

    चेन्नई। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। उसे अब कोई चमत्कार ही अंतिम चार में पहुंचा सकता है। पांच बार की चैंपियन सीएसके की हार से जहां एकतरफ फैंस निराश हैं, वहीं दूसरी तरफ सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हुई मेगा नीलामी में उनकी टीम से गलतियां हुईं। वहीं, टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट किसी की एक दो गलतियां सुधार सकता है, लेकिन ज्यादा नहीं सुधार सकता। शुक्रवार को चेन्नई को अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यह टीम की इस सीजन सातवीं और अपने घर पर लगातार चौथी हार रही। सीएसके की टीम अंक तालिका में फिलहाल 10वें स्थान पर है।

    फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि शायद मेगा नीलामी में उनकी तरफ से कुछ गलतियां हुई जिसके कारण वह सही टीम संयोजन तैयार नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, ‘हार की मुख्य वजह बता पाना मुश्किल है। हमने जो प्रदर्शन किया है उसे अपनी खेल शैली से मिलाकर विस्तार से विचार कर रहे हैं। साथ ही यह भी देखने की कोशिश कर रहे हैं कि टीम में कितना विकास हो रहा है। हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है क्योंकि हम लंबे समय तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में सफल रहे हैं।’


    फ्लेमिंग ने कहा, ‘अन्य टीम हमसे बेहतर होती गईं और नीलामी ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम नीलामी में टीम को सही नहीं कर पाए। इसलिए हर चीज की जिम्मेदारी लेनी होगी। नीलामी कोई आसान काम नहीं है। यह मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमने अच्छी टीम का चयन किया था।’

    वहीं, धोनी ने टीम के लगातार खराब प्रदर्शन पर कहा कि जब एक ही समय में चार-पांच खिलाड़ी फॉर्म खो देते हैं तो टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक परिणाम हासिल करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो क्षेत्रों में कमियों को दूर करना है तो यह अच्छा है, लेकिन जब अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो मुश्किल हो जाती है। ऐसे में आपको बदलाव करने की जरूरत होती है। आप बस चलते नहीं रह सकते। हम पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं।’

    धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे। एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 154 रन उचित स्कोर नहीं था। गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी और कुछ भी असामान्य नहीं था। हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली। हमारे स्पिनरों के पास क्वालिटी है और वे सही जगह पर गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए।’

    धोनी ने 42 रन की उम्दा पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मध्य क्रम में इसकी जरूरत थी। जब स्पिनर आते हैं तो आप या तो अपनी बल्लेबाजी से या सही स्थानों को चुनकर रन बनाते हैं, लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सुधार करना चाहते हैं क्योंकि बीच के ओवर महत्वपूर्ण होते हैं।’

    Share:

    'Divide Pakistan into two parts, PoK in India...', Revanth Reddy appeals to PM Modi

    Sat Apr 26 , 2025
    Hyderabad: A candle march was taken out in Hyderabad on Friday in support of Chief Minister Revanth Reddy against the Pahalgam terror attack. Many other leaders including AIMIM MP Asaduddin Owaisi, Congress leader Salman Khurshid have joined this protest. Talking about supporting the Center in dealing with the situation after the terrorist attack, Chief Minister […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved