img-fluid

IPL 2025, MI vs KKR : डेब्यूटेंट अश्विनी के सामने केकेआर की बल्लेबाजी चरमराई, मुंबई ने कोलकाता को रौंदा

  • April 01, 2025

    मुंबई. इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में अपने डेब्यू मैच (Debut Match) में चार विकेट (Four wickets) लेकर बायें हाथ के तेज गेंदबाज (Fast bowler) अश्वि‍नी कुमार (Ashwani Kumar) ने तबाही मचा दी. अश्विनी आईपीएल के पहले मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने, उन्होंने इत‍िहास तो रचा ही, वहीं मुंबई के ल‍िए जीत का सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड भी बने.


    अश्व‍िनी के बाद 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर रयान रिकेलटन ने मुंबई इंडियंस की जीत तय कर दी. इस तरह गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार (31 मार्च) को मुंबई से इस आईपीएल मैच में आठ विकेट से हार म‍िली. मुंबई की यह जीत टूर्नामेंट में उसकी बोहनी भी रही.

    पंजाब के 23 वर्ष के अश्वि‍नी ने आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए 24 रन देकर चार विकेट हास‍िल किए. मुंबई ने इस सीजन में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम पर खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया जो इस सत्र में उसका न्यूनतम स्कोर है.

    मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 16.2 ओवरों में 116 रनों पर ढेर हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और उसने पावरपप्ले के अंदर ही 4 विकेट खो दिए.

    मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन (0) को बोल्ड कर दिया. फिर दीपक चाहर ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) को पवेलियन भेजा. इसके बाद अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया. फ‍िर दीपक चाहर ने वेंकटेश अय्यर (3) को न‍िपटाया. वेंकटेश के आउट होने के समय केकेआर का स्कोर 4 विकेट खोकर 41 रन हुआ. इसके कुछ देर बाद ही अंगकृष रघुवंशी (26) भी हार्द‍िक पंड्या की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह कोलकाता की टीम का स्कोर 45/5 हो गया

    कुल मिलाकर कोलकाता की टीम को यहां से संभलने का मौका नहीं मिला और उसके एक के बाद एक विकेट ग‍िरते गए. फिर डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार का जादू एक बार फ‍िर चला. उन्होंने रिंकू सिंह (17), ‘इम्पैक्ट सब’ मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) को आउट करके कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत पस्त कर दी. हर्षित राणा को विघ्नेश पुथुर ने पवेलियन भेजा. रमनदीप सिंह 22 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की फ‍िरकी में फंसकर आउट हुए.

    कोलकाता के गेंदबाज भी रहे फेल
    बेहद मामूली टारगेट को चेज करते हुए ‘इम्पैक्ट सब’ रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 5.2 ओवरों में 46 रन जोड़े, लेकिन रोहित आंद्रे रसेल की गेंद पर हर्षित राणा को 13 रन पर कैच दे बैठे. फ‍िर रयान रिकेल्टन ने कोलकाता के गेंदबाजों पर टूट पड़े और तूफानी फिफ्टी जड़ी.

    साउथ अफ्रीकी रिकेल्टन ने पांच चौके और चार छक्के की मदद से 41 बॉल पर नाबाद 62 रन कूटे. सूर्यकुमार यादव भी 27 रन पर नाबाद लौटे. केकेआर की ओर से दोनों विकेट आंद्रे रसेल ने लिए. कोलकाता के सुनील नरेन (3 ओवर 32 रन), हर्ष‍ित राणा (2 ओवर 28 रन) महंगे साबित हुए. वहीं वरुण चक्रवर्ती (3 ओवर 12 रन) और स्पेंसर जॉनसन (2 ओवर 14) ने रन तो नहीं दिए, लेकिन विकेट भी नहीं ले पाए. जो उनकी हार की वजह बना.

    आईपीएल डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
    6/12- अल्जारी जोसेफ (MI) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2019
    5/17- एंड्रयू टाई (गुजरात लॉयन्स) बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, 2017
    4/11- शोएब अख्तर (KKR) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2008
    4/24- अश्विनी कुमार (MI) बनाम केकेआर, 2025*
    4/26- केवोन कूपर (RR) बनाम पंजाब किंग्स, 2012
    4/33- डेविड विजे (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस, 2015

    मुंबई के लिए पहली गेंद पर विकेट (IPL डेब्यू)
    अली मुर्तजा बनाम RR, 2010 (नमन ओझा)
    अल्जारी जोसेफ बनाम SRH, 2019 (डेविड वॉर्नर)
    डेवाल्ड ब्रेविस बनाम RCB, 2022 (विराट कोहली)
    अश्विनी कुमार बनाम KKR, 2025 (अजिंक्य रहाणे)

    Share:

    भारत ने रूस को नहीं दी सेंसेटिव टेक्नोलॉजी, विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी अखबर की रिपोर्ट को किया

    Tue Apr 1 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) ने न्यूयॉर्क टाइम्स (new York Times) की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एक रूसी हथियार एजेंसी को सेंसेटिव टेक्नोलॉजी (sensitive technology ) मुहैया कराई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved