• img-fluid

    IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 में नहीं बिका बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

  • November 27, 2024

    ढाका । IPL 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction)के लिए कुल 1574 ने खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन(The players registration) किया था। इनमें से 574 खिलाड़ी ऑक्शन(574 players auction) में चुने गए, जिनमें 3 अन्य खिलाड़ियों में बाद में चुना गया। इस तरह मेगा ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ियों का नाम फाइनल(Name of 577 players finalized) हुआ था। इनमें 12 खिलाड़ी भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के भी थे, लेकिन इस बार के ऑक्शन में कोई भी बांग्लादेशी क्रिकेटर नहीं बिका। बांग्लादेश के खिलाड़ियों को किसी टीम ने क्यों नहीं खरीदा? इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं, उनके बारे में जान लीजिए।

    आपने अगर आईपीएल ऑक्शन इस बार देखा हो तो मुंबई इंडियंस ने एक ऐसे खिलाड़ी को पिक किया, जिसे भारत क्या पूरे एशिया में शायद ही कोई जानता होगा। मुंबई ने न्यूजीलैंड के अनकैप्ड खिलाड़ी बेवन जैकब्स को खरीदा, जिनको न्यूजीलैंड की सुपर स्मैश में खेलने के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी या इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है। एमआई ने उनको 30 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन किसी भी टीम ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर बोली लगाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इससे साबित होता है कि अगर आप में पोटेंशियल है, आप पाकिस्तान का पार्सपोर्ट नहीं रखते हैं तो आईपीएल टीमें आपको कहीं से भी पिक कर सकती हैं।


    बांग्लादेश के साथ इस समय ऐसा नजर नहीं आता है। बांग्लादेश से टैलेंट एक तरह से खत्म हो चुका है। कोई भी खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में या लीग क्रिकेट में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस नहीं दे रहा। ऐसे में किसी भी आईपीएल टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। 12 खिलाड़ी ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में थे। उनमें से दो खिलाड़ी ऑक्शन हैमर के नीचे आए। इनमें मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन का नाम शामिल है। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। वहीं, अफगानिस्तान जैसे देश के खिलाड़ियों की भारी डिमांड आईपीएल में दिखी।

    बांग्लादेश के खिलाड़ियों के नहीं चुने जाने का पहला कारण तो यही है कि वहां टैलेंट कमी है। दूसरा कारण ये है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने में आनाकानी करता है। इसके अलावा बांग्लादेश आईपीएल के बीच में सीरीज रख लेता है और आईपीएल के बीच अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लेता है। ये भी एक कारण हो सकता है कि आईपीएल टीम ने बांग्लादेशी क्रिकेटरों का नहीं चुना। सीएसके लिए पिछले सीजन मुस्तफिजुर ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वे बीच आईपीएल से चले गए थे।

    Share:

    30 फीट ऊंचीमशाल से दूर हुआ खजराना चौराहा पर वायु प्रदूषण

    Wed Nov 27 , 2024
    जुगाड़ तकनीक से मात्र 80 हजार में निगम वर्कशॉप ने बना ली, अब रीगल सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर भी लगेगी इन्दौर। पिछले दिनों निगम की वर्कशाप में पानी छोडऩे वाली मशीन तैयार की थी, तो उसके बाद अब जुगाड़ तकनीक से मात्र 80 हजार रुपए में 30 फीट ऊंटी मशाल बनाई गई, जिससे वायु […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved