img-fluid

IPL 2025, LSG vs CSK :चेन्नई ने रोका हार का सिलसिला, पांच मैच हारने के बाद एलएसजी को हराया, फंसे मैच में धोनी ने खेली फिनिशर पारी

  • April 15, 2025

    लखनऊ . लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) का मैच नंबर 27 हुआ. 14 अप्रैल को हुए इस मैच को चेन्नई (Chennai) ने रोमांचक अंदाज में आख‍िरी ओवर में मैच जीता. एमएस धोनी (ms dhoni) और श‍िवम दुबे (shivam dubey) अंत तक टिके रहें, और मैच में जीत दिलाकर ही वापस लौटे.


    एक समय चेन्नई ने 111 पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने महज 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर रंग जमा दिया. उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. धोनी के साथ दूसरे छोर पर जमे इम्पैक्ट प्लेयर श‍िवम दुबे ने भी 37 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. इस तरह चेन्नई को 5 विकेट से जीत मिली. इस मैच में धोनी ने अपना पुराना फ‍िन‍िशर टच भी दिखाया.

    इस जीत के साथ ही चेन्नई का 5 मैचों में हार का स‍िलस‍िला भी खत्म हो गया. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के 63 रनों की बदौलत 166/7 रनों का स्कोर बनाया था.

    167 रनों के जवाब में उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद शानदार रही. शेख रसीद और रचिन रविंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हालांकि, 5वें ओवर में शेख रसीद आउट हो गए. उनके बल्ले से 27 रन निकले. हालांकि, 8वें ओवर में रविंद्र का विकेट गिरा. उनके बल्ले से 37 रन निकले. इसके बाद अगले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी भी आउट हो गए. जडेजा भी कमाल नहीं कर सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 15वें ओवर में विजय शंकर भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. धोनी ने 11 गेंद में 26 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे ने 43 रन बनाए. जिसके दम पर चेन्नई ने 20वें ओवर में ये मैच जीत लिया. लगातार 5 मैचों में मिली हार के बाद सीएसके को ये जीत मिली है.

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में खलील अहमद ने मारक्रम को आउट किया. इसके बाद निकोलस पूरन भी चौथे ओवर में कंबोज का शिकार हो गए. पूरन के बल्ले से केवल 8 रन निकले. इसके बाद पंत और मार्श के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन 10वें ओवर में जडेजा ने मार्श को बोल्ड कर दिया. इसके बाद 14वें ओवर में जडेजा ने अच्छी लय में दिख रहे बदोनी को आउट कर दिया. बदोनी के बल्ले से केवल 22 रन निकले. लेकिन ऋषभ पंत एक छोर पर डटे रहे. पंत ने 63 रनों की पारी खेली. इसके दम पर लखनऊ ने चेन्नई को 167 रनों का टारगेट दिया.

    Share:

    न्यूयॉर्क में प्लेन हादसा, भारतीय डॉक्टर समेत परिवार के छह सदस्यों की मौत

    Tue Apr 15 , 2025
    न्यूयॉर्क। भारत (India) में जन्मी एक डॉक्टर और उसके परिवार के सदस्यों (Doctor and family members) की न्यूयॉर्क (New York) के पास विमान हादसे (Plane accidents) में उस समय मौत हो गई, जब वे जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कैट्सकिल जा रहे थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, जाने-माने यूरोगायनेकोलॉजिस्ट डॉ. जॉय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved