बेंगलुरु। आईपीएल 2025 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ने विजयी अभियान जारी रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली की लगातार चौथी जीत में केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 53 गेंद में सात चौके और छह छक्के की मदद से 93 रन की नाबाद पारी खेली। राहुल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से जो उनका रनों का दौर शुरू हुआ, वह अभी तक जारी है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी राहुल ने मैच फिनिशर का किरदार अच्छी तरह से निभाया था। अब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी वही काम कर रहे हैं। कप्तानी का दबाव हटने और नई टीम से जुड़ने का उनका फैसला काम कर रहा है। सफल रन चेज में उनके आंकड़े भी शानदार हैं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 163 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने तीसरे ओवर में एक वक्त 10 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। तब राहुल बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि, इसके बाद अभिषेक पोरेल और कप्तान अक्षर पटेल भी सस्ते में निपट गए। दिल्ली ने 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर शुरू में तो संभल कर बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया। एक बार जब उनकी आंखें जम गईं, उसके बाद उन्होंने खुलकर शॉट्स खेले। 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 99 रन था।
इसके बाद राहुल ने सीधा पांचवां गियर लगाया। 15वें ओवर में उन्होंने 22 रन बटोरे। उन्हें खुलकर शॉट्स खेलता देख स्टब्स ने भी हिट लगाना शुरू किया। 16वें ओवर में 13 रन और 17वें ओवर में 12 रन बने। इससे दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 146 रन हो गया। 18वें ओवर में राहुल ने मैच फिनिश कर दिया। उन्होंने छक्का लगाकर मैच खत्म किया। इसके बाद उन्होंने बल्ले को जमीन पर गाड़कर सेलिब्रेट किया। दरअसल, बेंगलुरु उनका गृहनगर है और होमग्राउंड पर इस तरह की पारी के बाद उन्होंने अपनी पुरानी टीम लखनऊ को करारा जवाब दिया।
राहुल ने स्टब्स के साथ नाबाद 111 रन की साझेदारी निभाई। यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए पांचवें या इससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेपी डुमिनी और रॉस टेलर के नाम था। उन्होंने 2014 में शारजाह में आरसीबी के खिलाफ ही नाबाद 110 रन की साझेदारी निभाई थी। राहुल की नाबाद 93 रन की पारी आरसीबी के खिलाफ दिल्ली के किसी बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले 2016 में क्विंटन डिकॉक (तब दिल्ली की टीम में थे) ने बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ ही 108 रन की पारी खेली थी। स्टब्स 23 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
इतना ही नहीं, राहुल का रिकॉर्ड सफल रन चेज में भी शानदार है। उन्होंने आईपीएल में सफल रन चेज में 25 पारियों में 71.05 की औसत से 1208 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.58 का रहा है। इस दौरान राहुल ने 12 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 98 रन है। अब तक आईपीएल में सफल रन चेज में 56 बल्लेबाजों ने कम से कम 500 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ डेविड मिलर का औसत राहुल से ज्यादा है। मिलर ने सफल रन चेज में 103.70 की औसत से 1037 रन बनाए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved