नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे पसंदीदा टीम में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है. केकेआर ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त किया है. वहीं ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने उपकप्तानी सौंपी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आधिकारिक रूप से अंजिक्य रहाणे को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वहीं ऑलराउंडर वेंक्टेश अय्यर को उपकप्तानी मिली है, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. नए कप्तान का एलान करते हुए केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, “हमें अजिंक्य रहाणे जैसे व्यक्ति को पाकर खुशी है, जो एक लीडर के रूप में अपना अनुभव और परिपक्वता लाता है. इसके अलावा, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रेंचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें बहुत सारे नेतृत्व गुण हैं. हमें विश्वास है कि जब हम अपने खिताब की रक्षा शुरू करेंगे तो वे अच्छा संयोजन करेंगे.”
केकेआर की कप्तानी मिलने पर अंजिक्य रहाणे ने कहा, “आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है. मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब की रक्षा करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं.”
बता दें कि कोलकाता ने ही आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. केकेआर ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर चैंपियन बनी थी, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले केकेआर ने अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. इससे हर कोई हैरान रह गया था. इसके बाद से ही टीम को नए कप्तान की तलाश थी. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. अब केकेआर रहाणे की कप्तानी में खेलती दिखेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved