चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खराब प्रदर्शन जारी है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 25 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया.
CSK क्या प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर?
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की यह 9 मैचों में सातवीं हार रही. पांच बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 4 अंक हैं और वो दस टीमों की अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है.
अब चेन्नई सुपर किंग्स को 5 मुकाबले और खेलने हैं. ऐसे में फैन्स के मन में सवाल होगा कि धोनी की टीम क्या अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है? तो इसका जवाब है- हां. लेकिन इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स को किस्मत का भी सहारा चाहिए.
आमतौर पर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होते हैं. लेकिन कभी-कभी 14 अंकों पर भी टीमें क्वालिफाई कर जाती हैं, अगर उनका नेट रन रेट (NRR) अच्छा हो. जैसे कि पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शुरुआती आठ मैचों में से केवल एक ही जीत पाई थी. लेकिन, उसने अपने आखिरी छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.
देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स को 14 अंकों तक पहुंचने के लिए बाकी के पांच मैच जीतने होंगे. साथ ही सीएसके को नेट रनरेट (NRR) में सुधार करना होगा. वर्तमान में सीएसके का NRR -1.302 है. यदि सीएसके की तरह ही कुछ टीमें 14 अंकों पर समाप्त होती हैं, तो बेहतर NRR वाली टीमें प्लेऑफ में जाएंगी. इसलिए अब चेन्नई सुपर किंग्स को आने वाले मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे.
यदि चेन्नई सुपर किंग्स एक और मुकाबला गंवाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से आउट हो जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स को यह भी आशा करनी होगी कि टॉप 4 में पहुंचने के लिए अन्य टीमें 14 अंकों से अधिक न प्राप्त करें. खास तौर पर, गुजरात टाइटन्स (GT), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC) पहले से ही 12 अंकों पर हैं और उन्हें केवल दो और जीत की आवश्यकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी मैचों का शेड्यूल
30 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
3 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
7 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, शाम 7.30 बजे
12 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
18 मई बनाम गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved