img-fluid

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का स्टार बल्लेबाज पहले मैच से बाहर, अचानक लौटे घर

  • March 24, 2025

    नई दिल्ली: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन शुरू हो चुका है और हर टीम फिलहाल अपना-अपना पहला मैच खेल रही है. टूर्नामेंट शुरू हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं लेकिन इस बीच अचानक एक खिलाड़ी को बीच में ही घर लौटना पड़ा है. ये खिलाड़ी हैं दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, जो पारिवारिक कारणों से वापस अपने घर लौट गए. राहुल का ये फैसला दिल्ली कैपिटल्स के मैच से ठीक पहले आया, जिसे सोमवार 24 मार्च को इस सीजन के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना था. राहुल के घर लौटने की वजह किसी तरह की कोई परेशानी नहीं बल्कि एक अच्छी खबर है. असल में राहुल पहली बार पिता बनने वाले हैं और इसी कारण उन्हें अचानक मुंबई लौटना पड़ा.

    सोमवार 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग मैच से एक दिन पहले ही केएल राहुल टीम का साथ छोड़कर लौट गए थे. राहुल तीन दिन पहले ही टीम के साथ विशाखापट्टनम में जुड़े थे लेकिन उनके पहले मैच में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ था. यहां तक कि मैच से एक दिन पहले टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें फिलहाल ये नहीं पता कि राहुल पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे भी या नहीं.


    क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार 23 मार्च को ही राहुल को ये खबर मिली कि उनकी पत्नी और बॉलीवुड स्टार अतिया शेट्टी कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती है. ऐसे में राहुल ने टीम मैनेजमेंट से तुरंत घर लौटने की इजाजत मांगी और फ्रेंचाइजी ने भी इस खास मौके पर पत्नी के साथ उपलब्ध रहने के लिए उन्हें इजाजत दी. ऐसे में राहुल रविवार की रात ही मुंबई के लिए लौट गए. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कुछ ही महीने पहले खुलासा किया था कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं.

    दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. राहुल पहले मैच से तो बाहर हो गए हैं लेकिन उम्मीद है कि 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मैच के लिए वो उपलब्ध रहेंगे. राहुल की गैरहाजिरी में दिल्ली किसे मौका देगी, ये देखने वाली बात होगी. राहुल के इस मैच से बाहर होने के कारण अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ने और उसके खिलाफ दमदार प्रदर्शन का मौका भी उनके हाथ से फिसल गया. राहुल पिछले 3 सीजन से लखनऊ के ही कप्तान थे लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया था.

    Share:

    मोहन कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, किसानों को मिलेगा मुआवजा, गुड़ी पड़वा पर होगा नव वर्ष का जश्न

    Mon Mar 24 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) ने सोमवार को कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) की। इस बैठक में मोहन सरकार ने जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। सरकार ने इस वर्ष से पूरे प्रदेश में गुड़ी पड़वा को नववर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved