img-fluid

IPL 2025, DC vs RR: इस सीजन का पहला सुपर ओवर, रोमांचक मैच में दिल्ली ने राजस्थान को हराया, स्टब्स ने छक्का मारकर दिलाई जीत

  • April 17, 2025

    नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच नंबर-32 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सुपर ओवर (super over) के रोमांच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पटखनी दी. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. यह इस सीजन का पहला सुपर ओवर था.

    इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी थीं. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. अभिषेक पोरेल ने 49 रन बनाए. राजस्थान को जीत के लिए 189 रन बनाने थे. लेकिन राजस्थान की टीम भी 188 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन स्टार्क ने बनाने नहीं दिए. आखिरकार मैच सुपर ओवर में गया. इस सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली ने 4 गेंद में ही चेज कर लिया.


    ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच
    राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. गेंदबाजी का जिम्मा स्टार्क के पास रहा. जिन्होंने 20वें ओवर में राजस्थान को 9 रन नहीं बनाने दिए थे. बल्लेबाजी के लिए हेटमायर और रियान पराग आए. सुपरओवर की पहली गेंद डॉट रही. दूसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर हेटमायर को एक रन मिले. चौथी गेंद पर रियान पराग ने चौका जड़ा. ये नो बॉल थी. फ्री हिट पर पराग रन आउट हो गए. 5वीं गेंद पर हेटमायर दूसरा रन लेने के चक्कर में आउट हो गए. इस तरह से राजस्थान की टीम केवल 11 रन ही बना सकी. दिल्ली को जीत के लिए 12 रन बनाने थे.

    सुपर ओवर में दिल्ली की बैटिंग
    12 रनों के जवाब में जब दिल्ली की टीम उतरी तो पारी का आगाज स्टब्स और केएल राहुल ने किया. गेंदबाजी का जिम्मा संदीप शर्मा के पास था. पहली गेंद पर केएल राहुल ने दो रन निकाले. दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने शानदार चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने सिंगल लिया. अब 3 गेंद में 5 रनों की दरकार थी. चौथी गेंद पर स्टब्स ने शानदार छक्का जड़कर मैच जिता दिया.

    ऐसी रही राजस्थान की बल्लेबाजी
    189 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद शानदार रही. संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने आतिशी बल्लेबाजी की. लेकिन संजू सैमसन जब 31 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब वह इंजरी के चलते रिटायर हर्ट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए रियान पराग उतरे. लेकिन 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर दिया. पराग के बल्ले से केवल 8 रन निकले. लेकिन एक छोर पर यशस्वी टिके रहे. उन्होंने फिफ्टी जमाई लेकिन 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद नीतीश राणा ने भी फिफ्टी जमाई. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की. राजस्थान इसे चेज नहीं कर सकी और मैच सुपर ओवर में चला गया. यह इस सीजन का पहला सुपर ओवर है.

    ऐसी रही लखनऊ की पहली पारी
    पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने मैकगर्क को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके बल्ले से केवल 9 रन निकले. इसके बाद अगले ही ओवर में करुण नायर रन आउट हो गए.वो अपना खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि, इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली को संभाला और एक अच्छी साझेदारी की. लेकिन 13वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केएल राहुल का विकेट चटका दिया. केएल राहुल के बल्ले से 38 रन निकले. इसके बाद अगले ही ओवर में अभिषेक पोरेल भी आउट हो गए. इसके बाद 17वें ओवर में अक्षर पटेल भी आउट हो गए उनके बल्ले से 34 रन निकले. इसके बाद स्टब्स और आशुतोष ने आतिशी बल्लेबाजी की. इसकी बदौलत दिल्ली ने राजस्थान के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है.

    Share:

    Land deal case: रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने आज फिर बुलाया, कल हुई थी 5 घंटे पूछताछ

    Thu Apr 17 , 2025
    नई दिल्ली. गुरुग्राम (Gurgaon) के शिकोपुर लैंड (Shikopur Land) डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को करीब 5 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि शिकोहपुर में करीब साढ़े तीन एकड़ ज़मीन का लैंड यूज़ कैसे और किस-किस की मिलीभगत से बदला गया. ED ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved