img-fluid

IPL 2025, CSK Vs KKR : चेन्नई के सामने कोलकाता का चैलेंज, ‘नए’ कप्तान MS धोनी पर टीम को पटरी पर लाने की जिम्मेदारी

  • April 11, 2025

    चेन्नई. इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में आज (11 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मुकाबला होना है. चेन्नई (Chennai) की टीम प्वाइंट्स टेबल में काफी नीचे ख‍िसक गई है. वहीं कोलकाता (Kolkata) के हालत म‍िले-जुले हैं.

    चूंकि चेन्नई की टीम मुंबई के ख‍िलाफ अपना एकमात्र मैच जीती थी, उसके बाद उसे लगातार 4 मुकाबलों में हार मिली हैं. वहीं 2024 की आईपीएल चैम्प‍ियन कोलकाता 5 मुकाबलों में 2 जीत और 3 हार के बाद प्रदर्शन मिलाजुला रहा है.



    अब ऐसे में देखा जाए तो चेन्नई की टीम इस मुकाबले के ल‍िए बड़े बदलाव करने जा रही है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में धोनी इस मैच में कप्तानी संभालेंगे. वहीं कोलकाता की टीम भी कुछ बदलाव कर सकती है. चेन्नई को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन बनाने की आवश्यकता है ताकि आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सके. आइए आपको इस मुकाबले के ल‍िए प्लेइंग इलेवन में होने वाले कुछ बदलाव के बारे में बता देते हैं.

    खलील अहमद का खेलना तय है. लेकिन मुकेश चौधरी की जगह इस मुकाबले में अंशुल कंबोज को ट्राय कर सकती है. वहीं रव‍िचंद्रन अश्व‍िन भी फीके रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह श्रेयस गोपाल को मौका दिया जा सकता है. वहीं ऋतुराज की जगह वंश बेदी को मौका दिया जा सकता है.

    चेन्नई की टीम दीपक हुड्डा और राहुल त्र‍िपाठी को ट्राय कर चुकी है. वहीं शेख राश‍िद, आंद्रे सिद्धार्थ, वंश बेदी को अभी अपने मौके का इंतजार है. वंश बेदी की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली प्रीम‍ियर लीग में 185 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 8 पार‍ियों में 221 रन बनाए थे. अब बात कोलकाता की हो तो यह टीम स्पेन्सर जॉनसन की जगह एनर‍िक नॉर्क‍िया पर दाव लगा सकती है. हालांकि इसकी संभावना कम है.

    कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्किया.

    चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, वंश बेदी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज.

    CSK vs KKR हेड टू हेड
    कुल मैच : 30, चेन्नई जीता: 19, कोलकाता जीता: 10, बेनतीजा: 1

    चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का प्रदर्शन
    1: 23 मार्च 2025: CSK ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में नूर अहमद ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए.
    2: 28 मार्च 2025: चेन्नई में खेले गए इस मैच में CSK को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. RCB की चेन्नई में 2008 के बाद पहली जीत थी.
    3: 30 मार्च 2025: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में हुए इस मुकाबले में CSK को 6 रन से करीबी हार मिली. राजस्थान के लिए नीतीश राणा ने 81 रन बनाए, जबकि CSK के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रन की पारी खेली. ​
    4: 5 अप्रैल 2025: दिल्ली के खिलाफ CSK को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में चेन्नई का टॉप ऑर्डर पावरप्ले में लड़खड़ा गया. जिससे टीम टारगेट को नहीं भेद सकी.
    5: 8 अप्रैल 2025: पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य की 42 गेंदों में 103 रनों की पारी की बदौलत CSK को 18 रन से हार का मुंह देखना पड़ा.

    कोलकाता का आईपीएल 2025 में अब‍ तक प्रदर्शन
    23 मार्च 2025: KKR को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
    26 मार्च 2025: KKR ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की. क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 97 रन बनाए, जबकि मोईन अली ने गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की.
    31 मार्च 2025: ​मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराया. इस जीत में MI के गेंदबाज अश्वनी कुमार और बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
    4 अप्रैल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ KKR ने 80 रन से जीत हासिल की. इस मैच में वैभव अरोड़ा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. ​
    9 अप्रैल 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में KKR को चार रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में लखनऊ के मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया.

    Share:

    हरिद्वार की जिला जेल में 15 कैदी पाए गए HIV पॉजिटिव, इलाज के लिए बनाई अलग बैरक

    Fri Apr 11 , 2025
    हरिद्वार। उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार की जिला जेल (Haridwar District Jail) के 15 कैदी (15 Prisoners) एचआईवी पॉजिटिव (HIV positive) पाए गए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इस जेल में 1,000 से अधिक कैदी बंद हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved