img-fluid

IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी समेत इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, ये बड़े खिलाड़ी बाहर

October 31, 2024

नई दिल्ली: IPL 2025 के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट (List of retained players) का ऐलान हो गया है. सभी 10 टीमों ने काफी चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. 4 टीमों ने तो अपने कप्तान ही बाहर कर दिए, जिनमें केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स शामिल हैं. वैसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी फैंस को चौंकाया लेकिन इसके साथ-साथ उसने एक बड़ी खुशखबरी भी दी. चेन्नई ने एमएस धोनी को रिटेन किया है और इसका मतलब ये है कि वो आईपीएल 2025 में खेलेंगे. चेन्नई की टीम ने रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया, जो कि बेहद चौंकाने वाली बात है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच खिलाड़ी रिटेन किए हैं. जिनमें ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीश पथिराना, शिवम दुबे और एमएस धोनी शामिल हैं. रवींद्र जडेजा को चेन्नई ने 18 करोड़ रुपये दिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ भी 18 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. मथीश पथिराना को 13 करोड़ में रिटेन किया गया है. शिवम दुबे 12 करोड़ में रिटेन हुए हैं वहीं धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. ये खिलाड़ी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हुआ है.


चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अभी राइट टू मैच कार्ड का विकल्प भी है. वो एक खिलाड़ी के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकती है. सवाल ये है कि ये खिलाड़ी कौन होगा. ये खिलाड़ी रचिन रवींद्र हो सकते हैं जो न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं. रचिन रवींद्र इस वक्त इंटरनेशनल के टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं. वो तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उनकी फील्डिंग भी कमाल है.रचिन रवींद्र हालांकि पिछले सीजन में सीएसके के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ये खिलाड़ी 10 मैचों में 222 रन ही बना पाया था. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा था. रचिन रवींद्र के लिए चेन्नई की टीम आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
डेवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राज्यवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.

Share:

भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का 111 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने लिया था हालचाल

Thu Oct 31 , 2024
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन (Bhulai Bhai passes away) हो गया है. उन्होंने 111 साल की उम्र में शाम 6 बजे कप्तानगंज में अंतिम सांस ली. कोविड काल में भुलई भाई तब चर्चा में आये थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन करके उनका हालचाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved