img-fluid

IPL 2025: 15वें मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बदलाव, देखें लिस्ट

  • April 04, 2025

    नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 15वें मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange and purple cap) की रेस में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। दोनों लिस्ट में मिलाकर केकेआर के कुल 4 खिलाड़ी टॉप-10 की लिस्ट में। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले कोलकाता के बल्लेबाजों ने तबाही मचाई। 20 ओवर में टीम ने 200 रन बोर्ड पर लगा दिए। केकेआर की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी, मगर अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के धमाकेदार अर्धशतक ने टीम को इस स्कोर की राह दिखाई। 20 साल के रघुवंशी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं जिस वजह से वह ऑरेंज कैप की रेस में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं एसआरच को 120 के स्कोर पर समेट वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने भी पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-10 गेंदबाजों में अपनी जगह बनाई है। आईए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट पर-


    आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-
    20 साल के डायनामाइट अंगकृष रघुवंशी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 50 रनों की शानदार पारी खेली। इस इनिंग के दम पर वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में 6ठे पायदान पर पहुंच गए हैं। रघुवंशी ने अभी तक इस सीजन 42.67 की औसत के साथ 128 रन बनाए हैं। वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे 123 रनों के साथ 9वें पायदान पर है।

     

    टॉप-10 में तीन बल्लेबाज एसआरएच के भी है। ट्रैविस हेड 140 रनों के साथ 5वें, हेनरिक क्लासेन 125 रनों के साथ 7वें तो अनिकेत वर्मा 123 रनों के साथ 10वें नंबर पर हैं।

    आईपीएल 2025 पर्पल कैप
    आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहद टॉप पर चल रहे हैं। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3-3 विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने भी अपनी पोजिशन को मजबूत किया है। चक्रवर्ती कुल 6 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं वैभव अरोड़ इतने ही विकेट के साथ 7वें पायदान पर हैं।

    Share:

    IPL 2025: आज मुम्बई इंडियंस से होगी LSG की भिड़ंत, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

    Fri Apr 4 , 2025
    नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) वर्सेस मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 16वां मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एलएसजी वर्सेस एमआई (LSG vs MI) मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved