हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आज होने वाले आईपीएल मैच (IPL Match) से पहले बिजली विभाग (Electricity Department) ने हैदराबाद के उप्पल क्रिकेट स्टेडियम (Uppal Cricket Stadium) में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। इस बात की जानकारी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी किए गए बयान में दी गई। बिजली विभाग ने 3 करोड़ रुपये (Rs 3 Crores) से ज्यादा का बकाया न चुकाने पर उप्पल स्टेडियम की बिजली काट दी थी।
आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सीएसके अपनी तीसरी जीत और हैदराबाद दूसरी जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी।
हैदराबाद के इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है। मुंबई इंडियंस और सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में पैट कमिंस की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर तैयार किया था। हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 246 रन बनाए। माना जा रहा है कि आगामी मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved