नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के सारे लीग मैच खत्म हो चुके हैं. प्लेऑफ की रेस भी खत्म हो चुकी है और चारों टीमों के नाम सामने आ गए. रविवार 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. कोलकाता, हैदराबाद, राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है.
70 लीग मैच के बाद अब प्लेऑफ की चार टीमें सामने आ चुकी हैं. कोलकाता और हैदराबाद अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रही. राजस्थान तीसरे जबकि बैंगलोर ने चौथा स्थान हासिल किया. प्लेऑफ के मुकाबलों की बात करें तो पहली और दूसरी टीम के बीच क्वालीफायर खेला जाएगा. विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी. हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा. तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच मैच के विजेता के साथ खेलकर वह फाइनल में पहुंचने का कोशिश करेगी.
प्लेऑफ में तीन मैच खेले जाने हैं इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा. 1 क्वालीफायर और दो एलिमिनेटर मुकाबले होने हैं. 21 तारीख को हैदराबाद और कोलकाता के बीच क्वालीफायर खेला जाएगा. राजस्थान और बैंगलोर पहले एलिमिनेटर में खेलेंगे. यहां जीत हासिल करने वाली टीम कोलकाता और हैदराबाद के बीच हारने वाली टीम से खेलेगी.
अब सवाल बारिश का है तो अगर मैच के दौरान बारिश आई तो कोशिश रहेगी कि कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराया जा सके. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो सुपर ओवर के मैच का नतीजा हासिल करने की कोशिश होगी. बारिश अगर पूरे मैच को ही धो दे तो फिर रद्द होने की स्थिति में अंक तालिका पर रैंकिंग के आधार पर फैसला होगा. जिस टीम की स्थिति बेहतर होगी वो आगे बढ़ जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved