• img-fluid

    IPL 2024: ट्रेविस हेड की ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग, विराट कोहली के लिए बने खतरा

  • April 21, 2024

    पर्पल कैप पर भारतीय का राज

    नई दिल्ली.IPL 2024 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स (DC) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 35वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple cap) की रेस में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। डीसी के खिलाफ 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में लंबी छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। हेड अब विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए खतरा बन गए हैं जिनके सिर सीजन की शुरुआत से ही ऑरेंज कैप सजी हुई है। वहीं कुलदीप यादव ने एसआरएच के खिलाफ 4 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों में अपनी जगह बनाई है। बता दें, आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में 3 भारतीय हैं।


    ऑरेंज कैप के लीडरबोर्ड पर नजर डालें तो किंग कोहली 7 मैचों मै में 361 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर बने हुए हैं। वहीं अब उनके सबसे करीब ट्रेविस हेड पहुंच गए हैं, जिनके नाम 6 मैचों मै में 324 रन हैं। कोहली और हेड के बीच अब मात्र 37 रनों का अंतर रह गया है। आज आरसीबी का केकेआर से मुकाबला है, अगर विराट आज फेल होते हैं तो हेड के पास अगले मैच में उनसे आगे निकलने का शानदार मौका होगा। वहीं ऑरेंज कैप की इस टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में 4 भारतीय हैं। कोहली के अलावा इस लिस्ट में रियान पराग,रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं।

    विराट कोहली 7 361 72.20 147.35
    ट्रेविस हेड 6 324 54.00 216.00
    रियान पराग 7 318 63.60 161.42
    रोहित शर्मा 7 297 49.50 164.09
    केएल राहुल 7 286 40.86 143.00

    बात पर्पल कैप की करें तो, जसप्रीत बुमराह सबसे अधिक 13 विकेट लेकर इस सूची के टॉप पर हैं, वहीं उन्हें युजवेंद्र चहल 12 विकेट लेकर तगड़ी टक्कर दे रहे हैं। कुलदीप यादव ने एसआरएच के खिलाफ 4 विकेट लेकर टॉप-5 गेंदबाजों में अपनी जगह बनाई है। वह अभी तक इस सीजन 10 विकेट ले चुके हैं। टॉप-5 में मुंबई इंडियंस के जेराल्ड कोएत्जी और चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान दो विदेशी खिलाड़ी हैं।

    Share:

    बाबा रामदेव को फिर 'सुप्रीम' झटका, योग शिविर के लिए चुकाना होगा सर्विस टैक्स

    Sun Apr 21 , 2024
    नई दिल्ली.  योग गुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से फिर झटका लगा है. अब उनके योग शिविर (yoga camp) सर्विस टैक्स (service tax) के दायरे में आ गए हैं. स्वामी रामदेव के योग शिविरों का आयोजन करने वाली संस्था ‘पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट’ (Patanjali Yogpeeth Trust) अब सर्विस टैक्स यानी सेवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved