नई दिल्ली (New Delhi)। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (opening batsman sunil narine)आईपीएल 2024 (ipl 2024)में गजब की फॉर्म (amazing form)में चल रहे हैं। रविवार 5 मई की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एक बार फिर उन्होंने अपनी टीम केकेआर के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हुए 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दम पर वह आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। सुनील नरेन इस शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं केएल राहुल चौथे और फिलिप सॉल्ट 5वें स्थान पर आ गए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 11 मैचों में सबसे अधिक 542 रन बनाकर इस लिस्ट के टॉप पर हैं। वहीं उनके बाद आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है, जो 541 रनों के बाद जस्ट उनके पीछे हैं। अब सुनील नरेन 461 रनों के साथ तीसरे, केएल राहुल 431 रनों के साथ चौथे और फिलिप सॉल्ट 429 रनों के साथ पांचवे पायदान पर हैं।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 11 542 67.75 148.09
ऋतुराज गायकवाड़ 11 541 60.11 147.01
सुनील नरेन 11 461 41.91 183.67
केएल राहुल 11 431 39.18 141.31
फिलिप सॉल्ट 11 429 42.90 183.33
बात पर्पल कैप की करें तो, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 3 विकेट निकालकर जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। इन दोनों ही भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम अब आईपीएल 2024 में 17-17 विकेट हैं। हालांकि अच्छी औसत के चलते बुमराह पहले तो हर्षल दूसरे पायदान पर हैं। टॉप-5 में बुमराह और हर्षल के अलावा वुरण चक्रवर्ती की एंट्री हुई है जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ 3 विकेट चटकाए। वहीं इस लिस्ट में शामिल अन्य दो तेज गेंदबाज टी नटराजन और अर्शदीप सिंह हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन भी 14 विकेट के साथ 6ठे पायदान पर पहुंच गए हैं, वहीं हर्षित राणा इतने ही विकेट के साथ 8वें, सैम कुर्रन और आंद्रे रसेल 13-13 विकेट के साथ क्रमश: 11वें और 12वें पायदान पर हैं।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
प्लेयर मैच विकेट औसत
जसप्रीत बुमराह 11 17 16.12
हर्षल पटेल 11 17 21.29
वरुण चक्रवर्ती 11 16 21.88
टी नटराजन 8 15 19.13
अर्शदीप सिंह 11 15 26.40
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved