अहमदाबाद (Ahmedabad) । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आज (22 मई) एलिमिनेटर (Eliminator Match) की जंग होनी है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम के सामने आत्मविश्वास से भरी विराट कोहली की टीम बेंगलुरु की कठिन चुनौती होगी. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB चमत्कारिक प्रदर्शन करके प्लेऑफ तक पहुंची है.
लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची RCB
एक समय पर राजस्थान टीम का टॉप-2 में रहना तय लग रहा था, लेकिन लगातार 4 मुकाबले हारने और केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुलने के कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद तीसरे स्थान पर रही.
दूसरी ओर आरसीबी प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद सनसनीखेज तरीके से चौथे स्थान तक पहुंची. पहले 8 में से 7 मैच हारने के बाद RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह बनाई. आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करके अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 20, 2024
लगातार 4 मैच हारकर आ रही है राजस्थान टीम
आईपीएल के पहले सीजन 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स कुछ सप्ताह पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन पिछले 4 मैचों में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई.
जोस बटलर के इंग्लैंड लौट जाने से उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है. अब यशस्वी जायसवाल (348 रन), कप्तान सैमसन (504 रन) और रियान पराग (531 रन) को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी.
सैमसन और पराग के अलावा इंग्लैंड के टॉम होलेर कैडमोर से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी, जो जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. शिमरोन हेटमायर निचले क्रम को मजबूती दे सकते हैं हालांकि अभी तक बल्ले से इस सत्र में कमाल नहीं कर सके हैं.
अहमदाबाद में इस टीम का पलड़ा भारी हो सकता है
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बाकी मैदानों की तरह बल्लेबाजों की ऐशगाह नहीं है लिहाजा यहां रॉयल्स के गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस मैदान पर इस सीजन में 12 पारियों में सिर्फ दो बार 200 से पार का स्कोर बना है, यानी अनुशासित गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी हो सकता है.
दूसरी ओर आरसीबी के विराट कोहली इस सत्र में 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं और वह ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैंॉ. कप्तान फाफ डु प्लेसी भी फॉर्म में लौट आए हैं, जबकि रजत पाटीदार ने भी पांच अर्धशतक जमाए हैं.
To the (human) spirit of fighting till the end! 🔥🤝#HallaBol | @HMDdevicesIN pic.twitter.com/gbcVYcJFZx
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 21, 2024
इंग्लैंड के विल जैक्स के जाने का आरसीबी पर असर नहीं पड़ा है चूंकि निचले क्रम पर दिनेश कार्तिक 195 की स्ट्राइक रेट से अधिक से रन बना रहे हैं. पिछले मैच में यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के सामने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर टीम को जीत दिलाई थी. वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे.
बेंगलुरु और राजस्थान की टीमें इस प्रकार हैं-
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर (घर लौट गए), कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स (घर लौट गए), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली (घर लौट गए), हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved