• img-fluid

    IPL 2024 : प्लेऑफ से बाहर हुई RCB? अब विराट कोहली की टीम को बचा पाएगा ये एक चमत्कार

    April 22, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 सीजन में रविवार (21 अप्रैल) तक 37 मैच खेले जा चुके हैं. इसी दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders- KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore- RCB) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में केकेआर ने आखिरी बॉल पर 1 रन से जीत दर्ज की।


    यह इस सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी की 8 मैच में 7वीं हार है. साथ ही आरसीबी ने लगातार अपना छठा मैच गंवाया है. इस टीम की हालत इतनी बुरी है कि वो अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है।

    क्या प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गईं?
    फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस RCB टीम को अब इस सीजन में 6 मुकाबले और खेलने हैं. ऐसे में फैन्स यह जरूर जानना चाह रहे हैं कि आखिर आरसीबी टीम प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं? क्या इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं?

    IPL 2024 में 21 अप्रैल तक की पॉइंट्स टेबल

    इन्हीं सब सवालों के जवाब में फैन्स के लिए थोड़ी निराशा वाली बात सामने आती है. दरअसल, अब यहां आरसीबी अपने बाकी बचे सभी 6 मैच और जीत लेती है, तो उसके कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना एकदम नामुमकिन की तरह नजर आ रहा है।

    अब यही एक चमत्कार RCB को बचा सकता है!
    इसकी बड़ी वजह है कि IPL में 2022 सीजन से 10 टीमें खेल रही हैं. तभी से प्लेऑफ में कभी भी कोई टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. सबसे नीचे यानी चौथे नंबर की टीम के भी 16 अंक रहे हैं. ऐसे में RCB टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है।

    IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल

    मगर RCB को चमत्कार की दरकार जरूर रहेगी. यदि बाकी टीमें अपने मैच हारती हैं और समीकरण चौथे नंबर की टीम के लिए 14 अंक पर लाकर खड़ा करता है, तब कहीं जाकर आरसीबी की उम्मीदें बन सकती हैं. उसके लिए भी आरसीबी को अपने बचे हुए बाकी मुकाबलों को अच्छे अंतर से जीतकर नेट रनरेट अच्छा रखना होगा. मगर इसकी उम्मीद बेहद ही कम नजर आ रही है।

    पिछले 2 सीजन में ऐसा था प्लेऑफ का हाल
    2022 सीजन में आरसीबी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. तब यह टीम 16 अंक के साथ चौथे नंबर पर रही थी. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बराबर 18-18 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे पर रही थीं. गुजरात ने (20) टॉप किया था।

    जबकि 2023 यानी पिछले सीजन में भी गुजरात ने (20) ही टॉप किया था. तब चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ बराबर 17-17 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे पर रही थीं. मगर चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस रही थी, जिसके 16 अंक थे. इस सीजन में आरसीबी टीम 14 अंक के साथ छठे नंबर पर रही थी. ऐसे में इस बार भी आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर दिखाई दे रही है।

    IPL 2022 की पॉइंट्स टेबल

    Share:

    दिल्ली : अब तक नहीं बुझी गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग, जहरीली गैस और धुएं से भरा पूरा इलाका

    Mon Apr 22 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur Landfill Site) पर रविवार शाम से लगी आग (Fire) अभी तक बुझी नहीं है. काफी जद्दोजहद के बाद भी कूड़े के इस पहाड़ पर आग धधक रही है. इससे पूरा इलाका जहरीली गैस और धुएं (poisonous gases and smoke) से भर गया है. ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved