img-fluid

हैदराबाद के खिलाफ RCB का आज होगा आर-पार वाला मुकाबला, ये हो सकती है प्लेइंग-11

April 25, 2024

हैदराबाद (Hyderabad) । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आज (25 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही जीता है. उसने अपने पिछले 6 मुकाबले लगातार हारे हैं.


एक हार के बाद RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर होगी
अब यह मैच जीतकर विराट कोहली की बेंगलुरु टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. पॉइंट्स टेबल में आरसीबी सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है. आरसीबी के लिए अब अपने सभी मैच करो या मरो की स्थिति वाले हैं.

एक भी हार उन्हें प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर कर देगी. दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 7 में से 5 मैच जीते और 2 हारे हैं. यह टीम अभी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है.

पिछले 5 मैचों में हैदराबाद का पलड़ा भारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दोनों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 13 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 10 में बेंगलुरु को जीत मिली. एक मैच बेनतीजा रहा है.

यदि पिछले 5 मैचों की बात करें, तो हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. इन 5 में से 3 मैच उसने ही जीते हैं. जबकि 2 में बेंगलुरु को सफलता मिली है. पिछले 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को सफलता मिली थी.

बेंगलुरु Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड
कुल मैच: 24
हैदराबाद जीता: 13
बेंगलुरु जीता: 10
बेनतीजा: 1

ये हो सकती है हैदराबाद-बेंगलुरु की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.

Share:

RBI के एक्शन का दिखा असर, बाजार खुलते ही धराशायी हुआ कोटक बैंक का शेयर, 10% टूटा

Thu Apr 25 , 2024
नई दिल्ली. जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, वैसा ही हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर (shares) धराशायी हो गया. स्टॉक मार्केट (Stock Market) ओपन होते ही बैंक का शेयर करीब 10 फीसदी टूटकर खुला. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved