नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के एलिमिनेटर मैच (Eliminator match) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals.- RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore- RCB) को 4 विकेट से हराते हुए क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/8 का स्कोर बनाया। जवाब में RR ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इस हार के साथ ही RCB का सफर समाप्त हुआ।
RCB को 37 के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस (17) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद विराट कोहली (33), रजत पाटीदार (34) और महिपाल लोमरोर (32) अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और RCB ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। जवाब में टॉम कोहलर-कैडमोर (20) और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज जायसवाल (45) अर्धशतक से चूक गए। आखिर में रियान पराग (36) और शिमरॉन हेटमायर (36) ने जीत दिलाई।
कोहली ने 252 IPL मैच में अपने 8,000 रन पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने अपने बेमिसाल करियर में लगभग 39 की औसत और 131.9 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,004 रन बनाए हैं। वह लीग में सर्वाधिक 8 शतक और 55 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। IPL में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 113 रन रहा है।
आवेश खान ने अपने 4 ओवर में 11.00 की इकॉनमी रेट से 44 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने पाटीदार, लोमरोर और दिनेश कार्तिक के रूप में अहम विकेट चटकाए। वह अपनी टीम से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। RR की टीम अब क्वालीफायर-2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 24 मई को भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved