• img-fluid

    IPL-2024 : राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया

  • March 25, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 (Indian Premier League (IPL) 2024) के चौथे मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 20 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओर में 6 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी।


    194 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 11 रन के कुल स्कोर पर टीम के तीन विकेट गिर गए। क्विंटन डिकॉक 4 रन, देवदत्त पडिक्कल 0 और आयुष बडोनी मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने टीम के टोटल को 50 रन के पार पहुंचाया। टीम का चौथा विकेट 60 रन पर गिरा। दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर आउट हुए। दीपक के आउट होने के बाद निकोलस पूरन आए। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया।

    इस बीच कप्तान राहुल ने आईपीएल करियर का 34वां अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि, राहुल अपने अर्धशतक को और बड़ा नहीं कर सके और 44 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का छठा विकेट 154 के स्कोर पर गिरा। मार्कस स्टोइनिस मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने। आखिरी ओवरों में पूरन ने टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की लेकिन टीम 20 रन से पीछे रह गई। पूरन 41 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे।

    राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए, जबकि नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और रविचन्द्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।

    इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए। सैमसन ने 52 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली। कप्तान के अलावा रियान पराग ने 29 गेंद में 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 43 रन बनाए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 24 रन, ध्रुव जुरेल ने 20 रन, जोस बटलर ने 11 रन का योगदान दिया।

    लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने दो विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।

    Share:

    IPL-2024 : गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को 6 रन से हराया

    Mon Mar 25 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 (Indian Premier League (IPL) 2024) के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) को 6 रन से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 168 का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved