नई दिल्ली (New Delhi) । आईपीएल 2024 (IPL 2024) के क्वालीफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत खराब रही। केकेआर (KKR) के खिलाफ टॉस जीतने के बाद टीम के दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने उठाई।
राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2024 में अपना पहला अर्धशतक जमाया, लेकिन अर्धशतक जड़ने के बाद वो जिस तरह से रन आउट हुए, उससे उनका दिल टूट गया। राहुल त्रिपाठी अपनी ही गलती के चलते रन आउट हुए और रसेल ने सटीक थ्रो फेंककर उन्हें रन आउट करने का मौका नहीं गंवाया। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रन आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी रोते हुए नजर आ रहे हैं।
[]
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के लगातार विकेट गंवाने के बाद राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आक्रामक बैटिंग की और 35 गेंद पर 55 रन की पारी खेली। राहुल अर्धशतक जड़ने के बाद अब्दुल समद के साथ कंफ्यूजन के चक्कर में रन आउट हो गए। आउट होने के बाद राहुल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह सीढ़ियों पर बैठकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ से अपना चेहरा छिपा रखा हैं, लेकिन फैंस उनका सोशल मीडिया पर ट्वीट कर हौसला बढ़ा रहे हैं।
Well Played Champ Rahul Tripathi.
Not only survived the fiery spell of Starc but also took us back into the game from nowhere. pic.twitter.com/VDzdEBvTVv— Rampy. (@RiserTweex) May 21, 2024
राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद को अहम समय में बल्ले से मदद दिलाई। त्रिपाठी 14वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर अब्दुल समद ने एक शॉट मारने का प्रयास किया, जिस पर वह रन लेने के लिए भी दौड़े। इस दौरान राहुल भी रन लेने को भागे, लेकिन इस बीच उन्होंने अचानक समद को वापस जाने को इशारा किया, लेकिन आंद्र रसेल ने तुरंत स्ट्राइकर एंड की ओर गेंद फेंक दी और इस दौरान राहुल त्रिपाठी रन आउट हुए। रसेल ने शानदार फील्डिंग की और डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा फिर सटीक थ्रो फेंककर राहुल को पवेलियन भेजा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved