नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 65वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings.- PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals.- RR) को 5 विकेट से हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की है। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में PBKS की टीम ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। यह RR की लगातार चौथी हार है।
RR ने 44 रन तक यशस्वी जायसवाल (4), कोहलर कैडमोर (18) और संजू सैमसन (18) के विकेट खो दिए। इसके बाद रियान पराग (48) ने जुझारू पारी खेली। उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिल सका और RR की टीम 150 रन भी नहीं बना सकी। जवाब में PBKS ने 48 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान सैम कर्रन (63*) ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए जीत दिलाई।
जब RR ने अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब पराग क्रीज पर आए। उन्होंने एक छोर से डटकर बल्लेबाजी की और रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। उम्दा पारी खेल रहे पराग अपने IPL करियर के 7वें अर्धशतक से चूक गए। वह RR की पारी के आखिरी ओवर के दौरान 34 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए।
सैमसन 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने मौजूदा संस्करण में अपने 500 रन भी पूरे किए। वह IPL 2024 में ये आंकड़ा छूने वाले पहले कप्तान बने हैं। सैमसन ने 13 पारियों में 56.00 की औसत और 156.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 504 रन बना लिए हैं। इस संस्करण में उन्होंने 86 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
हर्षल पटेल ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 7 की इकॉनमी रेट के साथ 28 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इस बीच वह मौजूदा संस्करण में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उनके अब 13 मैचों में 19.45 की औसत और 9.51 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट लिए हैं।
उन्होंने जसप्रीत बुमराह (20) को पीछे छोड़ा है। PBKS ने जब 36 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब कर्रन क्रीज पर आए। उन्होंने RR की कसी हुई गेंदबाजी के सामने समझदारी से बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने IPL करियर का 5वां अर्धशतक 38 गेंदों में पूरा किया। यह मौजूदा संस्करण में उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी अर्धशतकीय पारी रही। वह 41 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बीच उन्होंने जितेश शर्मा के साथ मिलकर 63 रन की साझेदारी भी की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved