नई दिल्ली (New Delhi)। संजू सैमसन (sanju samson)की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)ने पंजाब किंग्स (punjab kings)के खिलाफ 3 विकेट से शानदार जीत(great victory) दर्ज कर सीजन (season)का 5वां मुकाबला अपने नाम किया। इसी के साथ आरआर ने आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में अपनी नंबर-1 की पोजिशन भी मजबूत कर ली है। राजस्थान की 6 मैच में यह 5वीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है। टॉप-4 में शामिल अन्य टीमें अभी 6 अंक से आगे नहीं बढ़ पाई है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के नजदीक पहुंच गई है। वहीं इस हार के बाद पंजाब किंग्स 8वें पायदान पर ही बनी हुई है।
पंजाब किंग्स की यह 6 मैचों में चौथी हार है और टीम मात्र 4 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है। पीबीकेएस के नीचे सिर्फ दो टीमें दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं। बॉटम-3 में मौजूद इन तीनों टीमों के लिए अब धीरे-धीरे मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अगर इन तीनों टीमों ने अब लय नहीं पकड़ी तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना कठिन हो जाएगा।
बात आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 की करें तो राजस्थान रॉयल्स के अलावा इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स हैं। आरआर के अलावा अन्य सभी टीमों के 6-6 अंक है।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने बिना किसी खिलाड़ी के अर्धशतक के निर्धिरात 20 ओवर में 147 रन बोर्ड पर लगाए। एक समय टीम का 140 तक पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा था, मगर तब आशुतोष ने 16 गेंदों पर 31 और लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी मगर धीमी रही थी। यशस्वी जायसवाल (39) और तानुष कोटियान (24) ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 56 रन जोड़े। इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने रन गति बढ़ाने की कोशिश जरूर की, मगर कुछ ही अंतराल में इन दोनों इन फॉर्म बल्लेबाजों का विकेट गिरने से राजस्थान रॉयल्स बैकफुट पर आ गई थी।
मगर अंत में शिमरन हेटमायर ने 10 गेंदों पर 27 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 1 गेंद और 3 विकेट शेष रहते महत्वपूर्ण जीत दिलाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved