img-fluid

IPL 2024: पांड्या की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में वापसी, 2 साल में ही छोड़ी गुजरात टाइटंस

November 26, 2023

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी हो गई है. दो साल तक गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya was the captain of Gujarat Titans.) एक बार फिर 5 बार की चैंपियन मुंबई (5 time champion Mumbai) के साथ वापस लौट आए हैं. रविवार 26 नवंबर को रिटेंशन-डे पर हुए जबरदस्त ड्रामे के बीच सिर्फ 2 घंटों में हार्दिक रिटेन होने के बाद मुंबई में शामिल हो गए. इसके साथ ही तीन दिन से चल रही अफवाहों और अटकलों पर आखिर मुहर लग गई. हार्दिक की मुंबई में वापसी IPL इतिहास का सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड भी हो गया, जिसने पहले ही सबको चौंका दिया था.

24 नवंबर से ही खबरें चल रही थीं कि हार्दिक पंड्या 2 साल तक गुजरात के साथ रहने के बाद एक बार फिर वापस अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौट सकते हैं. हालांकि दोनों ही टीमों की ओर से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई थी. रविवार 26 नवंबर को प्लेयर्स रिटेंशन की डेडलाइन होने के कारण उम्मीद थी कि इस दौरान ही आधिकारिक ऐलान होगा.


फिर जैसे ही रिटेंशन का ऐलान हुआ तो सबको चौंकाने वाली खबर मिली. ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स में रिटेंशन शो के दौरान सनसनीखेज ऐलान हुआ कि गुजरात ने हार्दिक को रिटेन कर लिया है. इसने हर किसी को सकते में डाल दिया. हालांकि इसके बाद भी हार्दिक के मुंबई में जाने की उम्मीदें जिंदा थीं क्योंकि ट्रेडिंग विडों रिटेंशन-डेडलाइन के बाद भी खुली रहेगी. लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अगले 2 घंटे में ही ये सब हो जाएगा.

शाम करीब 5.25 मिनट पर हार्दिक को रिटेन करने का ऐलान हुआ और फिर करीब 7.25 बजे क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने खुलासा किया कि हार्दिक की मुंबई में वापसी हो गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि ये पूरी तरह से एक कैश डील है, जिसके तहत मुंबई इंडियंस हार्दिक को 15 करोड़ रुपये की सैलरी देगी. वहीं इसके अलावा एक अलग से ट्रांसफर फीस पर भी सहमति बनी है, जिसका 50 फीसदी हिस्सा हार्दिक को और बाकी 50 फीसदी गुजरात टाइटंस को मिलेगा. हालांकि ये ट्रांसफर फीस कितनी है, इसका खुलासा नहीं हुआ है.

हार्दिक ने 2015 में मुंबई इंडियंस से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. यहां मिली सफलता के साथ ही हार्दिक के लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खुले. हार्दिक ने मुंबई के साथ रहते हुए 4 बार खिताब जीता. फिर 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी की आईपीएल में एंट्री हुई और हार्दिक इसके कप्तान बने. पहले सीजन में ही हार्दिक ने टीम को खिताब जिताया. वहीं 2023 सीजन में वो टीम को फाइनल तक ले गए, जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा.

Share:

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 3 लोग घायल

Sun Nov 26 , 2023
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त (car crash) हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रणब की कार गढा थाना क्षेत्र में मेडिकल यूनिवर्सिटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved