• img-fluid

    IPL 2024 Orange Cap: ऑरेंज कैप विराट ने अपना कब्‍जा जमाया, क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर के क्लब में हुए शामिल

  • May 27, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) का आईपीएल खिताब(ipl title) जीतने का इंतजार जरूर बढ़ गया हो, मगर विराट कोहली(Virat Kohli) ने आईपीएल 2024 (ipl 2024)में ऑरेंज कैप जीतकर इतिहास रच(create history) दिया है। किंग कोहली के बल्ले से इस साल 15 मैचों में सबसे अधिक 741 रन निकले। कोहली ने जहां आईपीएल 2024 में 700 रन का आंकड़ा पार किया, वहीं कोई अन्य बल्लेबाज 600 रन तक भी नहीं पहुंच पाया। कोहली ने अपने इस शानदार सीजन के दम पर ऑरेंज कैप जीती। विराट ने यह दूसरा मौका है जब ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया है, इससे पहले 2016 में 973 रन बनाकर वह ऐसा कर चुके हैं। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 1 से ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय और कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

    आईपीएल के इतिहास में कुल 6 भारतीयों ने अभी तक ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है जिनमें विराट कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने दो बार यह कैप जीती है। कोहली के अलावा इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल शामिल हैं।


    वहीं बात आईपीएल के इतिहास में 1 से ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो, इस सूची में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टॉप पर हैं। गेल ने 3 सीजन में सर्वाधिक रन बनाए हैं। वहीं डेविड वॉर्रन और विराट कोहली ने 2-2 बार ऐसा कारनामा किया है। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल के हर सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट पर-

    आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी-

    2008- शॉन मार्श
    2009- मैथ्यू हेडन
    2010- सचिन तेंदुलकर
    2011- क्रिस गेल
    2012- क्रिस गेल
    2013- माइकल हसी
    2014- रॉबिन उथप्पा
    2015- डेविड वॉर्नर
    2016- विराट कोहली
    2017- डेविड वॉर्नर
    2018- केन विलियमसन
    2019- डेविड वॉर्नर
    2020- केएल राहुल
    2021- ऋतुराज गायकवाड़
    2022- जोस बटलर
    2023- शुभमन गिल
    2024- विराट कोहली

    Share:

    KKR vs SRH IPL Final 2024: जब बड़े मौके की बात आए...तो वह अनमोल है, मिचेल स्टार्क ने बता दी अपनी ‘कीमत’

    Mon May 27 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)ने शायद ही वह ‘रील’ देखी होगी जो एक महीने पहले इंस्टाग्राम(Instagram) पर वायरल हुई थी, जब स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों(Indian batsmen) द्वारा उनकी गेंदों पर लगातार छक्के जड़े जा रहे थे। इस रील में स्टार्क की आवाज की जगह हरियाणवी लहजे में कहा जा रहा था, ‘मजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved