• img-fluid

    IPL 2024 : ऑरेंज कैप की रेस में तीसेर पायदान पर पहुंचे रियान पराग, पहले पर कब्‍जा जमाए हैं विराट कोहली

  • May 23, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange and Purple Cap) की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। विराट कोहली हर बार की तरह इस मैच के बाद भी पहले पायदान पर बने हुए हैं, वहीं आरआर के लिए 36 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रियान पराग इस लिस्ट में तीसेर पायदान पर पहुंच गए हैं। संजू सैमसन टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में इस बार भी चूक गए। वहीं पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल और आवेश खान को फायदा हुआ है।


    बात सबसे पहले ऑरेंज कैप की करें तो, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली के नाम इस सीजन 741 रन हो गए हैं और वह पहले पायदान पर बने हुए हैं। कोहली के बल्ले से यह रन 61.75 की बेमिसाल औसत और 154.70 के उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ निकले। वहीं रियान पराग उनके पीछे 567 रनों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। संजू सैमसन आरसीबी के खिलाफ इस मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जिस वजह से वह 521 रनों के साथ 6ठे पायदान पर हैं। इनके अलावा आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी 438 रनों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
    विराट कोहली1574161.75154.70
    ऋतुराज गायकवाड़1458353.00141.16
    रियान पराग1556756.70151.60
    ट्रेविस हेड1353344.42199.63
    साई सुदर्शन1252747.91141.29

    वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल 24 विकेटों के साथ इस सूची पर राज कर रहे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 20-20 विकेट के साथ उनके पीछे हैं। हर्षल और बुमराह की टीमें प्लेऑफ का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में चक्रवर्ती के पास इस लिस्ट में टॉप करने का मौका है। बता दें, केकेआर आईपीएल 2024 फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है, अगर चक्रवर्ती को इस लिस्ट में आगे निकलना है तो उन्हें खिताबी मुकाबले में कम से कम 4 विकेट निकालने होंगे।

    आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल 18 विकेट के साथ 6ठे और आवेश खान 16 विकेट के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

    प्लेयरमैचविकेटऔसत
    हर्षल पटेल142419.88
    जसप्रीत बुमराह132016.80
    वरुण चक्रवर्ती132019.65
    अर्शदीप सिंह141926.58
    टी नटराजन121823.50

    Share:

    लोकसभा चुनाव : चुनावी जनसभाएं कर तेजस्वी यादव ने लगाया दोहरा शतक, नीतीश लगा चुके अर्धशतक

    Thu May 23 , 2024
    पटना (Patna) । बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के छठे चरण के लिए प्रचार गुरुवार यानी 23 मई तक होगा। सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। बुधवार तक सबसे ज्यादा जनसभा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने की। इन्होंने जनसभाओं का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved