नई दिल्ली (New Delhi)। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) (Mumbai Indians (MI) आज अपने आईपीएल 2024 अभियान (IPL 2024 campaign.) का आगाज गुजरात टाइटंस (जीटी) (Gujarat Titans (GT) के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी। एमआई के नए नवेले कप्तान के आगे पहले सीजन में कई चुनौतियां होगी। इन चुनौतियों में से एक यह भी है कि उन्हें मुंबई की टीम पर लगे उस दाग को हटाना होगा जिसे पिछले 11 सालों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नहीं हटा पाए हैं। बता दें, मुंबई इंडियंस ने इस साल रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को अपना लीडर बनाया है। हार्दिक इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में जीटी दोनों बार फाइनल में पहुंची है और एक बार उन्होंने खिताब भी उठाया है।
मुंबई इंडियंस ने साल 2013 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था, पिछले 11 सालों में टीम रिकॉर्ड 5 ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, मगर इस दौरान उन्होंने कभी भी सीजन का पहला मुकाबला नहीं जीता है। जी हा, मुंबई इंडियंस का यह रिकॉर्ड रहा है कि वह आईपीएल 2013 से कभी भी सीजन का पहला मुकाबला नहीं जीती है। टूर्नामेंट के पिछले 11 ओपनिंग मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एमआई के फैंस को अब हार्दिक से उम्मीदें होंगी कि वह इस हार के सिलसिले को आईपीएल 2024 में तोड़े।
मुंबई इंडियंस पहली बार आईपीएल के इतिहास में अपने अभियान का आगाज गुजरात टाइटंस के खिलाफ करने जा रही है। पिछले 11 सीजन में टीम को ओपनिंग मुकाबले में सबसे ज्यादा बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन बार पटखनी दी है। वहीं केकेआर, सीएसके, आरपीएस और डीसी ने दो-दो बार उन्हें धूल चटाई है।
आईपीएल 2013 से मुंबई इंडियंस का सीजन के पहले मुकाबले का रिकॉर्ड
आईपीएल 2013 – हारे बनाम RCB
आईपीएल 2014 – हारे बनाम KKR
आईपीएल 2015 – हारे बनाम KKR
आईपीएल 2016 – हारे बनाम RPS
आईपीएल 2017 – हारे बनाम RPS
आईपीएल 2018 – हारे बनाम CSK
आईपीएल 2019 – हारे बनाम DC
आईपीएल 2020 – हारे बनाम CSK
आईपीएल 2021 – हारे बनाम RCB
आईपीएल 2022 – हारे बनाम DC
आईपीएल 2023 – हारे बनाम RCB
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved