img-fluid

IPL 2024: हार्द‍िक पंड्या के कप्तान बनने पर भड़के मुंबई इंडियंस के हार्डकोर फैन्स… रोहित के लिए दी ये धमकी

December 16, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । हार्द‍िक पंड्या (Hardik Pandya)भले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के कप्तान बन गए हों, लेकिन उन्हें लेकर फैन्स (fans)भड़के हुए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया (social media)पर मुंबई इंडिया के फैन्स ने यहां तक कह दिया कि वे इस टीम को अनफॉलो कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने सूर्या और बुमराह को कप्तान बनाने की वकालत की.

हार्द‍िक पंड्या IPL 2024 में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे. लेकिन ये बात सोशल मीडिया पर फैन्स को नागवार गुजरी है. मुंबई इंडियंस के हार्डकोर फैन्स तो इस बात से बेहद नाराज नजर आए.


जैसे ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर हार्द‍िक को लेकर घोषणा हुई कि अब वो मुंबई की कप्तानी करेंगे, फिर तो मुंबई इंडियंस के ट्व‍िटर (अब X), फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी. कुछ फैन्स तो यह कहने से भी नहीं चूके कि अब वो मुंबई इंडियंस को अनफॉलो कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने कहा कि हार्द‍िक ने पैसों के लिए गुजरात की टीम को छोड़ा और अब वो मुंबई की टीम में आ गए हैं, यह आईपीएल हिस्ट्री का सबसे खराब ड‍िसीजन है.

वहीं एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस का कप्तान बनना जसप्रीत बुमराह डिजर्व करते थे. अन्य X यूजर ने यहां तक ल‍िख दिया कि इस बात को हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं, रोहित को रिटायर होने तक कप्तान रहना चाहिए.

इसके अलावा कुछ लोगों ने कहा कि सूर्यकुमार यादव भी इस फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान संभाल सकते थे. दरअसल, सूर्या इस समय टीम इंड‍िया की टी20 की कमान भी संभाल रहे हैं.

हालांकि कई फैन्स ऐसे भी थे जो हार्द‍िक पंड्या के कप्तान बनने के मुंबई इंडियंस के फैसले को सही ठहरा रहे थे. कई फैन्स ने तो हार्द‍िक के समर्थन में फ‍िल्म एन‍िमल की तर्ज पर फनी मीम्स वीडियो शेयर किए.

रोहित को IPL कैप्टंसी से हटाना सबसे खराब दिन

इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोगों की भी जमात थी, जो रोह‍ित को कप्तानी से हटाया जाना सबसे खराब दिन तक बता दिया. वहीं कुछ लोगों ने इस फैसले को शर्मनाक बताया, एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि मुंबई इंडियंस को कर्मों का फल झेलना पड़ेगा. रोहित को लेकर कई लोगों ने यही लिखा कि वो आईपीएल हिस्ट्री के सबसे शानदार कप्तान हैं.

मुंबई इंडियंस ने किया रोहित के लिए ये पोस्ट

वहीं मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाये जाने के बाद एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रोहित को मुंबई का राजा तक कह दिया. वहीं एक वीडियो मैसेज में मुंबई इंडियंस ने लिखा- 24 अप्रैल 2013 को आपने एमआई के कप्तान संभाली. जब टीम संकट में थी, तब आपने व‍िश्वास बनाया रखा. जीत और हार में आपने कहा मुस्कराइए. 10 साल और 6 ट्रॉफियों के बाद हम यहां हैं. आप हमेशा हमारे कैप्टन रहेंगे. इस पोस्ट में सूर्यकुमार यादव ने भी एक इमोजी शेयर किया. पर इस पोस्ट पर भी सोशल मीडिया फैन्स नाराज दिखे

Share:

बहू है या कसाई! सास पर अत्याचार की हद कर दी पार, बेरहमी से पीटा फिर दिया धक्का

Sat Dec 16 , 2023
कोल्लम: सास-बहू के रिश्तों में खटास को लेकर खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसी ही एक घटना केरल के कोल्लम से सामने आई है. यहां एक वायरल वीडियो में एक महिला को अपनी बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटते हुए करते हुए देखा गया है. हालांकि पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved