नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore- RCB) को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं, RCB को इस सीजन में 5वीं हार मिली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। जवाब में MI ने 15.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक (53) के शानदार पारियों की मदद से RCB ने 196 रन बनाए। MI के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। जवाब में ईशान किशन (69), रोहित शर्मा (38) और सूर्यकुमार यादव (52) की शानदार पारियों के दम पर MI ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले पाटीदार ने केवल 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने डु प्लेसिस (61) के साथ 72 रन की अहम साझेदारी निभाई। वह 26 गेदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। डु प्लेसिस 40 गेदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके IPL करियर का 34वां और इस संस्करण का पहला अर्धशतक रहा। कार्तिक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने डु प्लेसिस (61) के साथ 45 रन की साझेदारी निभाई। वह अपनी पारी में 23 गेदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे।
बुमराह ने मैच में घातक गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके। यह IPL 2024 का उनका पहला 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने विराट कोहली (3), डु प्लेसिस (61), महिपाल लोमरोर (0) और सौरभ चौहान (9) को अपना शिकार बनाया।
किशन ने MI को मैच में शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने रोहित के साथ मिलकर पावरप्ले में 72 रन जोड़े। इस दौरान किशन ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 53 गेंदों में 101 रन की शतकीय साझेदारी हुई। किशन अपनी पारी में 34 गेदों में 7 चौके और 5 बेहतरीन छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए। मैच में ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर आउट हुए। इसके साथ ही उन्होंने कार्तिक और MI के रोहित की बराबरी कर ली है।
सूर्यकुमार ने मैच में सिर्फ 19 गेंद का सामना किया और 52 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 273.68 की रही। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि RCB मैच में वापस नहीं लौट पाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved