नई दिल्ली (New Delhi) । भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (ms dhoni) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 17वें सीजन का आगाज मार्च में होना है। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2023 चैंपियन बनी थी। सीएसके अब खिताब का बचाव करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा गया था लेकिन वह आईपीएल में एक्टिव हैं। 42 वर्षीय धोनी काफी फिट हैं। मैदान पर उनकी फुर्ती का जवाब नहीं।
पिछले साल से धोनी के आईपीएल के रिटायरमेंट को लेकर बहुत अटकलें लग रही हैं। उन्होंने 16वें सीजन के बाद अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए वह अगले सीजन में फिर खेलेंगे। वहीं, भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि आईपीएल 2024 माही का आखिरी सीजन नहीं होगा क्योंकि उनकी फिटनेस कमाल की है। बता दें कि धोनी आईपीएल 2023 में घुटने के कारण परेशान नजर आए थे लेकिन उन्होंने कोई मैच मिस नहीं किया। उन्होंने सीएसके के पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी।
पठान से जब स्टार स्पोर्ट्स के एक इवेंट में पूछा गया कि क्या यह धोनी का आखिरी सीजन होगा? इसपर पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ”निश्चित रूप से नहीं। मैं उनसे लगभग एक महीने पहले मिला था। उनके लंबे बाल थे। वह अपने बाल बढ़ा रहे हैं। वह अपने पुराने समय में वापस जा रहे हैं और बेहद फिट दिख रहे हैं। वह 40 साल के हो गए हैं और अभी भी फिट हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह फ्रेंचाइजी और सभी प्रशंसकों के लिए खेलना जारी रखेंगे।”
पठान आगे बोले, ”मैंने यह कहा… जाहिर है यह अतिशयोक्ति थी, भले ही धोनी एक पैर पर खेलें फिर भी लोग उन्हें खेलते देखना पसंद करेंगे।” पठान को लगता है कि आईपीएल से संन्यास लेने के बाद भी धोनी का सीएसके के साथ जुड़ाव जारी रहेगा। सीएसके ने धोनी को आईपीएल 2008 की नीलामी में खरीदा था और वह तब से फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। 2016 में जब सीएसके पर दो साल का बैन लगा तब धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved