नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants – LSG) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings- PBKS) को 21 रन से हराते हुए सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199/8 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। यह PBKS की इस सीजन की लगातार दूसरी हार है।
LSG ने पहले खेलते हुए 45 रन देते हुए 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद क्विंटन डिकॉक (54) ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा निकोलस पूरन (42) और क्रुणाल पांड्या (43*) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में PBKS को शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय साझेदारी करते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई। धवन ने अर्धशतक (70) लगाते हुए संघर्ष किया, लेकिन टीम 178/5 का स्कोर ही बना सकी।
डिकॉक ने अपने IPL करियर का 21वां और PBKS के खिलाफ 5वां अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। धवन ने PBKS की पारी के तीसरा ओवर करने आए मणिमारन सिद्धार्थ की जमकर पिटाई की। उस ओवर में PBKS के कप्तान ने 2 चौके और एक छक्का लगाया। पॉवरप्ले ओवर्स का भरपूर फायदा उठाने वाले धवन ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बेयरस्टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े। वह 50 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved