नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings.- CSK) को 6 विकेट से हराकर अपनी 5वीं जीत दर्ज की। CSK की यह इस संस्करण में चौथी हार है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 4 विकेट खोकर 210 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में LSG की टीम 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK को 4 रन पर अजिंक्य रहाणे और 49 रन पर डेरिल मिचेल के रूप में बड़े झटके लगे थे। इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (108*) ने रविंद्र जडेजा (16) और शिवम दुबे (66) के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए स्कोर को 210/4 तक पहुंचा दिया। जवाब में LSG ने मार्कस स्टोइनिस (124*) और निकोलस पूरन (16) की पारियों के दम पर 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके IPL करियर का दूसरा ही शतक रहा, जिसे उन्होंने महज 56 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने जडेजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन और शिवम दुबे के साथ महज 47 गेंदों में 104 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रन बनाए। इसमें उन्होंने 12 शानदार चौके और 3 आसमानी छक्के भी जड़े। इस शतक के साथ गायकवाड़ के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह CSK के लिए शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी कप्तान शतक नहीं जड़ पाया था। इसी तरह वह CSK के लिए 2 शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मुरली विजय और शेन वॉटसन इस लीग में 2-2 शतक जड़ चुके हैं।
CSK के लिए दुबे ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों में अपने IPL करियर का 9वां और इस संस्करण का तीसरा अर्धशतक जड़ा। यह उनका LSG के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा। वह पारी में 27 गेंदों में 66 रन बनाकर रन आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। इससे पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 51 रन और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 66* रनों की पारी खेली थी।
मैच में स्टोइनिस ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी (124*) खेली। यह उनके IPL करियर का पहला ही शतक रहा है, जिसे उन्होंने 56 गेंदों में पूरा किया। वह LSG की ओर से शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (13) के साथ 55 रन और निकोलस पूरन (34) के साथ 60 रन की साझेदारी निभाई। वह पारी में 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही LSG ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह IPL में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा करने वाली टीम बन गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved