img-fluid

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से हराया

May 06, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders- KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) को 98 रन से हराते हुए अपनी 8वीं जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में हुए मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/6 का स्कोर बनाया। जवाब में LSG की टीम 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ KKR शीर्ष पर पहुंच गई है।


KKR से फिल सॉल्ट (32), सुनील नरेन (81) और अंगकृष रघुवंशी (32) ने शीर्षक्रम में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर (23) और रमनदीप सिंह (25*) ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जवाब में अर्शीन कुलकर्णी (9) के जल्दी विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस (36) और केएल राहुल (25) ने कुछ संघर्ष किया। इनके बाद विकेटों के गिरने का क्रम जारी रखा और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

नरेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह उनके मौजूदा संस्करण का तीसरा और IPL करियर का 7वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने फिल सॉल्ट (32) के साथ मिलकर 61 रन और अंगकृष रघुवंशी (32) के साथ मिलकर 79 रन की साझेदारी की। वह 39 गेंदों पर 81 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के भी लगाए।

आज KKR ने विशाल स्कोर (235/6) खड़े करने के साथ ही कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह पहला मौका है जब किसी टीम ने इकाना स्टेडियम में 200 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया है। यह LSG के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है।

LSG के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने KKR के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का चौथा और KKR के खिलाफ पहला 3 विकेट हॉल रहा। उन्होंने 4 ओवर में 49 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की। KKR से वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने उम्दा गेंदबाजी की। वरुण ने अपने 3 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए, जिसमें दीपक हूडा और एश्टन टर्नर के प्रमुख विकेट शामिल रहे। उनके अलावा हर्षित ने भी कमाल की गेंदबाजी की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3.1 ओवर में 24 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल ने अपने 2 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट लिए।

Share:

ग्वालियरः मशाल थामकर मतदान की अलख जगाने निकले विद्यार्थी, जवान एवं वरिष्ठ अधिकारी

Mon May 6 , 2024
– शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा और मुख्य बाजारों से होकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने निकली मशाल यात्रा भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election-2024) में अधिक से अधिक मतदाताओं (more and more voters) की भागीदारी के उद्देश्य को लेकर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा (Maharaj Bada) से विशाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved