नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League (IPL) 2024-के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders- KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) को 106 रन से हराते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है। विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में जीत के लिए 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए DC की टीम 166 रन पर ढेर हो गई। DC की यह मौजूदा सीजन में तीसरी हार है।
KKR को सुनील नरेन (85) और फिल सॉल्ट (18) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (54) और आंद्रे रसेल (41) ने टीम को 272/7 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में DC ने 33 रन तक ही अपने शीर्षक्रम के 4 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में ऋषभ पंत (55) और ट्रिस्टन स्टब्स (54) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। KKR से वैभव अरोड़ा ने 27 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
नरेन ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने विपक्षी कप्तान पंत ने कई गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन वह निरंतर रन बटोरते चलते गए। जोरदार बल्लेबाजी कर रहे नरेन 39 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
जब KKR को 60 रन के कुल स्कोर पर साल्ट (18) के रूप में पहला झटका लगा था तब रघुवंशी क्रीज पर आए। उन्होंने 27 गेंदों में 54 रन बनाए। क्रिकबज के अनुसार, रघुवंशी KKR के दूसरे सबसे कम उम्र के अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रघुवंशी, जिनकी उम्र 18 साल और 303 दिन है, केवल शुभमन गिल से पीछे हैं, जिन्होंने 18 साल और 237 दिन की उम्र में CSK के खिलाफ अर्धशतक बनाया था। नरेन ने रघुवंशी के साथ मिलकर 48 गेंदों में 104 रन की साझेदारी निभाई। ये KKR की ओर से DC के विरुद्ध दूसरे विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
KKR ने IPL में अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। इसके साथ-साथ यह लीग इतिहास का दूसरा सर्वोच्च टीम स्कोर भी है। इससे पहले KKR का लीग में सर्वोच्च टीम स्कोर 245/6 रन का था, जो उसे साल 2018 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ बनाया था। IPL इतिहास के सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नाम दर्ज है। उसने इसी सीजन में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 277/3 रन बनाए थे।
रसेल ने 19 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस बीच उन्होंने KKR की ओर से खेलते हुए लीग में 200 छक्के पूरे किए। वह अब किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए IPL में 200 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए पंत ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह IPL 2024 में उनके बल्ले से निकलने वाली लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी रही। वह 25 गेंदों पर 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस बीच उन्होंने विपक्षी गेंदबाज वेंकटेश अय्यर के एक ओवर में 28 रन बटोरे। यह इस सीजन का अब तक का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved