नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders- KKR) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला 70वां मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द हो गया। रात करीब 10:30 बजे 7-7 ओवर के मैच के लिए टॉस कराया गया था, लेकिन फिर से तेज बारिश के शुरू होने के कारण मैच नहीं हो पाया। ऐसे में रात करीब 11 बजे मैच रैफरी और अम्पायर्स ने मैच के रद्द होने की घोषणा कर दी।
गुवाहाटी में टॉस से कुछ देर पहले बारिश शुरू हो गई। इसके बाद रात 10 बजे बारिश रुकी और कवर्स हटा दिए गए। अंपायर्स ने 7-7 ओवर के मैच के लिए रात 10:30 बजे टॉस कराया गया। KKR ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय किया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से तेज बारिश शुरू हो गई और आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा। ऐसे में KKR ने पहले और RR ने तीसरे स्थान के साथ ग्रुप चरण समाप्त किया।
पहले क्वॉलीफायर में होगी KKR बनाम SRH की टक्कर
अंक तालिका की ताजा स्थिति के साथ अब 21 मई को KKR और SRH के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाएगा। इस मुकाबले में हारने वाली टीम के पास फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका होगा। इसी तरह 22 मई (बुधवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और RR के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 24 मई को क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। 26 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved