• img-fluid

    IPL 2024: अब तक शानदार रहा KKR का प्रदर्शन, प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर

  • May 07, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders- KKR) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. केकेआर ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 में से आठ मुकाबले जीते हैं और वह अंकतालिका में पहले नंबर पर है. पिछले दो सीजन में कोलकाता की टीम प्लेऑफ (playoff) में नहीं पहुंच पाई थी. मगर इस बार वह प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है।

    क्या टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचेगी KKR?
    कोलकाता नाइट राइडर्स आने वाले मैचों में यदि अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसके पास टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा. इससे पहले वह कभी भी टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. साल 2012 और 2014 में केकेआर ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रही थी और फिर आगे चलकर चैम्पियन बनी।


    कोलकाता नाइट राइडर्स के इस शानदार प्रदर्शन में कैरेबियाई धुरंधरों सुनील नरेन (Sunil Narine) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) की अहम भूमिका रही है. नरेन ने फिल साल्ट के साथ मिलकर कोलकाता को ज्यादातर मुकाबलों में बल्ले से धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. साथ ही नरेन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया है. वहीं रसेल ने फिनिशर रोल निभाने के साथ-साथ गेंद से अहम मौकों पर सफलता दिलाई है।

    नरेन-साल्ट की ओपनिंग, फिर रसेल का धमाका…
    सुनील नरेन और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 पारियों में 50.27 की औसत 553 रन जोड़े हैं. इस दौरान पांच मौके पर इस जोड़ी ने अर्धशतकीय और एक बार शतकीय पार्टनरशिप (138) की. साल्ट-नरेन की जोड़ी केकेआर के लिए एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक बार पचास या उससे ज्यादा की साझेदारी करने वाली जोड़ी है. इस जोड़ी का रनरेट 12.56 रहा है जो उनकी तूफानी बैटिंग को बयां करता है।

    आईपीएल 2024 में सुनील नरेन ने अब तक 41.90 के एवरेज और 183.66 की स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले. उनका बेस्ट स्कोर 109 रन है. गेंदबाजी की बात करें तो नरेन ने 11 पारियों में 6.61 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट लिए. वहीं आंद्रे रसेल ने 11 पारियों में 10.16 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं. साथ ही रसेल ने 186.79 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं।

    IPL सीजन में 400 रन और 10 विकेट
    शेन वॉटसन – 472 रन & 17 विकेट, 2008
    जैक कैलिस – 572 रन & 13 विकेट, 2010
    एंड्रयू साइमंड्स- 429 रन & 12 विकेट, 2010
    जैक कैलिस- 409 रन & 15 विकेट, 2012
    शेन वॉटसन- 543 रन & 14 विकेट, 2013
    कीरोन पोलार्ड- 420 रन & 10 विकेट, 2013
    आंद्रे रसेल- 510 रन & 11 विकेट, 2019
    हार्दिक पंड्या – 402 रन & 14 विकेट, 2019
    सुनील नरेन- 461 रन & 14 विकेट, 2024*

    फिल साल्ट का प्रदर्शन भी काफी बेजोड़
    फिल साल्ट की बात करें तो उनका प्रदर्शन भी बेजोड़ रहा है. साल्ट ने आईपीएल 2024 में अब तक 11 मैचों में 42.90 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं. साल्ट के बल्ले से इस दौरान 4 अर्धशतक और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन बनाए. साल्ट को आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था, मगर जेसन रॉय के बाहर होने के बाद केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

    गंभीर के आने से टीम में नया उत्साह
    कोलकाता नाइट राइडर्स के इस शानदार प्रदर्शन में टीम के मेंटर गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही है. गंभीर ने ही सुनील नरेन को फिर से ओपनिंग करने के लिए मनाया था. नरेन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के बाद गंभीर की तारीफ की थी. नरेन ने कहा था कि गंभीर ने ही उनमें फिर से ओपनिंग करने के लिए आत्मविश्वास भरा. बता दें कि गंभीर को मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले केकेआर का मेंटर चुना गया था. गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर साल 2012 और 2014 के सीजन में आईपीएल चैम्पियन बनी थी. अब गंभीर के आने से टीम में नया उत्साह दिखा रहा है।

    IPL में KKR का रिकॉर्ड-
    • 2008- छठे स्थान पर
    • 2009- 8वें स्थान पर
    • 2010- छठे स्थान पर
    • 2011- चौथे स्थान पर
    • 2012- IPL चैम्पियन
    • 2013- 7वें स्थान पर
    • 2014- IPL चैम्पियन
    • 2015- 5वें स्थान पर
    • 2016- चौथे स्थान पर
    • 2017- तीसरे स्थान पर
    • 2018- तीसरे स्थान पर
    • 2019- 5वें स्थान पर
    • 2020- 5वें स्थान पर
    • 2021- रनरअप
    • 2022- सातवें स्थान पर
    • 2021- सातवें स्थान पर
    • 2021- सातवें स्थान पर

    Share:

    CM ममता बनर्जी का स्पूफ वीडियो वायरल, पता नहीं लगा सकी पुलिस, दो यूजर्स को भेजा वार्निंग नोटिस

    Tue May 7 , 2024
    कोलकाता (Kolkata) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) का एक स्पूफ वीडियो (spoof video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल (viral) हो रहा है, जिसमें उन्हें एक मंच पर नाचते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने सोमवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved