img-fluid

IPL 2024: हैदराबाद ने आखिरी लीग मैच में पंजाब को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ में रखा कदम

May 19, 2024

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने आखिरी लीग मैच (last league match) में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने जीत के साथ प्लेऑफ में कदम रखा है. हैदराबाद की 14 मैचों में यह 8वीं जीत है. 17 अंकों के साथ हैदराबाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई (Hyderabad reached second place) है. प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स की यह 14 मैचों में नौवीं हार है. हैदराबाद के सामने पंजाब ने 215 रन का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने 5 गेंद बाकी लक्ष्य हासिल कर लिया. सनराइजर्स की ओर से अभिषेक शर्मा ने 66 रन की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस दौरान अपने सबसे बड़े रन चेज की भी बराबरी कर ली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अपने विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड के विकेट गंवा दिए. हालांकि बाद में ओपनर अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला. अभिषेक ने 28 गेंदों पर 66 रन बनाए जबकि नितीश रेड्डी 37 रन बनाकर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी ने 33 रन का योगदान दिया वहीं हेनरिक क्लासेन ने 42 रन की पारी खेली. शाहबाज अहमद ने 3 रन बनाए जबकि अब्दुल समद 11 रन पर नाबाद लौटे वहीं सनवीर सिंह 6 रन पर नाबाद रहे. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेले ने दो दो विकेट लिए.


इससे पहले, ओपनर प्रभसिमरन सिंह की 45 गेंद में 71 रन की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 214 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. प्रभसिमरन ने अपनी आक्रामक पारी में सात चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए अथर्व तायडे के साथ 55 गेंद में 97 और दूसरे विकेट के लिए रिली रोसो के साथ 32 गेंद में 54 रन की साझेदारी की. तायडे और रोसो दोनों अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. तायडे ने 27 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 46 तो वही रोसो ने 24 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

कार्यवाहक कप्तान सैम करेन के इंग्लैंड लौटने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे जितेश शर्मा ने आखिरी ओवरों में 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 214 रन तक पहुंचाया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए. कप्तान पैट कमिंस और विजयकांत व्यासकांत को एक-एक सफलता मिली. प्रभसिमरन ने भुवनेश्वर तो वहीं तायडे ने कमिंस और नटराजन के खिलाफ चौके जड़े पंजाब को आक्रामक शुरुआत दिलाई.

प्रभसिमरन ने कमिंस के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर से तो वहीं तायडे ने भुवनेश्वर के खिलाफ लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्के जड़ पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन कर दिया. शुरुआती छह ओवरों के बाद भी दोनों का आक्रामक अंदाज जारी रहा तायडे ने वामहस्त स्पिनर शाहबाज अहमद का स्वागत चौका और छक्का से कर सनराइजर्स पर दबाव बना दिया. नटराजन ने 10वें ओवर में तायडे को पवेलियन की राह दिखा कर उन्हें अर्धशतक और प्रभसिमरन के साथ शतकीय साझेदारी को पूरा करने से रोक दिया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ दो रन खर्च किए.

प्रभसिमरन ने अगले ओवर में विजयकांत व्यासकांत के खिलाफ दो रन लेकर 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लॉग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया. क्रीज पर आए रोसो ने नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर चौका और छक्का लगाकर हाथ खोलने के बाद नटराजन की गेंद को दर्शक दीर्घा में भेजा. टीम 14 वें ओवर के बाद एक विकेट पर 151 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी लेकिन 15वें ओवर में व्यासकांत की गेंद पर क्लासेन के शानदार कैच से प्रभसिमरन की आक्रामक पारी को खत्म किया.

रोसो ने रेड्डी के खिलाफ छक्का और चौका लगाया लेकिन शानदार लय में चल रहे शशांक सिंह (दो) उनके साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गए. भुवनेश्वर ने अपने आखिरी और पारी के 17वें ओवर में सिर्फ छह रन देकर रन गति पर अंकुश लगाया जिसका फायदा कमिंस को रोसो और नटराजन को आशुतोष शर्मा (दो रन) के विकेट से मिला. जितेश ने आखिरी ओवर में रेड्डी की गेंद पर चौका लगाकर टीम को 200 रन तक पहुंचाया और आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़ दिए.

Share:

19 मई की 10 बड़ी खबरें

Sun May 19 , 2024
1. जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, शोपियां में भाजपा नेता की हत्या, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली जम्मू कश्मीर (jammu and kashmir) के अनंतनाग (anantnag) और शोपियां ) (shopian) में दो अलग-अलग फायरिंग (firing) की घटना सामने आई है. शोपियां के हीरपोरा इलाके में आतंकियों ने बीजेपी (bjp) नेता और पूर्व सरपंच एजाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved