• img-fluid

    IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स को हराकर 6ठे पायदान पर पहुंची गुजरात टाइटंस, जाने Points Table का हाल

  • April 11, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans) आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 24वां मुकाबला बुधवार 10 अप्रैल की रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ रोक टूर्नामेंट की पहली हार का स्वाद चखाया। आरआर की इस हार के बाद आईपीएल 2024 में एकमात्र बदलाव गुजरात टाइटंस की पोजिशन में हुआ है। जीटी इस जीत के बाद 7वें से 6ठे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं हार के बाद संजू सैमसन की आरआर टॉप पर बनी हुई है। आईपीएल 2024 में अब कोई टीम ऐसी नहीं बची है जिसे हार का सामना ना करना पड़ा हो।


    राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक खेले 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं। टीम 8 अंकों के साथ आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर चल रही है। वहीं टॉप-4 में उनके साथ कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें हैं। इन तीनों ही टीमों के खाते में 6-6 अंक हैं।

    इनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खाते में भी 6-6 पॉइंट्स है, मगर खराब नेट रन रेट की वजह से दोनों टीमें टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाई है।

    आईपीएल 2024 की दो फिसड्डी टीमें इस समय दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं जिन्हें 5 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

    टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    राजस्थान रॉयल्स541008+0.871
    कोलकाता नाइट राइडर्स431006+1.528
    लखनऊ सुपर जाएंट्स432006+0.775
    चेन्नई सुपर किंग्स532006+0.666
    सनराइजर्स हैदराबाद532006+0.344
    गुजरात टाइटंस633006-0.637
    पंजाब किंग्स523004-0.196
    मुंबई इंडियंस413002-0.704
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु514002-0.843
    दिल्ली कैपिटल्स514002-1.370

     

    कैसा रहा राजस्थान वर्सेस गुजरात मुकाबला?
    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के अर्धशतकों की मदद से 196 रन बोर्ड पर लगाए। सैमसन ने 38 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं पराग ने 76 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में राहुल तेवतिया ने 11 गेंदों पर 22 और राशिद खान ने 11 गेंदों पर 24 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

    Share:

    IPL में शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, 3000 रनों का आंकड़ा किया पार

    Thu Apr 11 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल (IPL) का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 24वें लीग मैच में शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की और विराट कोहली का एक रिकॉर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved