• img-fluid

    IPL 2024 : RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोहली से मिले थे धोनी, जानें क्या हुई थी बात

  • May 21, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। आरसीबी के प्लेऑफ (RCB reached playoffs) में पहुंचने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की मुलाकात (Meeting) हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी, अब इस राज से पर्दा उठ चुका है। जानकारी के मुताबिक धोनी (MS Dhoni) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं। धोनी ने कोहली से कहा था कि उन्हें आईपीएल 2024 के फाइनल (IPL 2024 finals) में पहुंचना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, धोनी ने कोहली से यह भी कहा कि उन्हें इस साल इस टूर्नामेंट का खिताब भी जीतना चाहिए। गौरतलब है कि आरसीबी (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 27 रन से हराकर प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलीफाई किया था।


    ड्रेसिंग रूम में हुई थी भेंट
    आरसीबी और सीएसके का यह मैच 18 मई को खेला गया था। मैच के बाद धोनी के आरसीबी प्लेयर्स से हाथ न मिलाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि बाद में वीडियो क्लिप्स आई थीं, जिनमें दिखाई दे रहा था कि धोनी मैदान में सीएसके प्लेयर्स के साथ लाइनअप हुए थे। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी जश्न में इस कदर मशगूल थे कि उन्हें इस बात का ख्याल ही नहीं रहा कि सीएसके के खिलाड़ी मैदान में खड़े हैं। हालांकि बाद में आरसीबी के कई खिलाड़ी सीएसके के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। विराट कोहली ने भी एमएस धोनी से मुलाकात की थी। इसी दौरान धोनी ने विराट कोहली को टूर्नामेंट में आगे के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा। बताया जाता है कि धोनी ने कोहली को न सिर्फ फाइनल तक पहुंचने बल्कि फाइनल जीतने की भी शुभकामनाएं दी हैं।

    ऐसा रहा था मैच
    कप्तान फाफ डुप्लेसी (54 रन) की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। फिर उसके गेंदबाजों ने सीएसके को 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन पर रोक दिया। आरसीबी ने लगातार छठी जीत से प्लेऑफ का टिकट कटाया। सीएसके रचिन रविंद्र (61 रन, 37 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और रविंद्र जडेजा (नाबाद 42 रन) के योगदान तथा अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के 25 रन के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। आरसीबी के लिए यश दयाल ने 42 रन देकर दो विकेट झटके और अंतिम ओवर में सीएसके को 17 रन बनाने से महरूम कर उसकी क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तोड़ दिया।

    Share:

    कासिम सुलेमानी, मोहम्मद रजा जाहेदी की टारगेट कीलिंग और अब राष्ट्रपति रईसी, ईरानी नेताओं की मौत पर उठे सवाल!

    Tue May 21 , 2024
    नई दिल्ली.ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (president ibrahim raisi) की हेलिकॉप्टर (helicopter) क्रैश में मौत हो गई. उनका हेलिकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया था. इस हादसे में ईरान (iran) के विदेश मंत्री होसैनी अमीर अब्दुल्लाहियान भी मारे गए. राष्ट्रपति रईसी रविवार को अजरबैजान (azerbaijan) प्रांत में एक डैम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved