img-fluid

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 रन से हराया

April 25, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans.- GT) को 4 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। यह GT की इस संस्करण में 5वीं हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बना दिए थे। जवाब में GT की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना पाई।


GT ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम के कप्तान ऋषभ पंत (88*) और अक्षर पटेल (66) ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर 224 रन तक पहुंचाया। संदीप वॉरियर ने GT के लिए 3 विकेट झटके। जवाब में GT के लिए साई सुदर्शन (65) और डेविड मिलर (55) ने कमाल की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। DC के लिए रसिख दार सलाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

मैच में 43 गेंद का सामना करते हुए पंत ने नाबाद 88 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 204.65 की रही। उन्होंने अक्षर के साथ 68 गेंद में 113 रन और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ सिर्फ 18 गेंद में 67* रन की साझेदारी निभाई। यह इस सीजन उनका तीसरा और IPL करियर का 18वां अर्धशतक रहा। पंत ने DC की पारी के 20वें ओवर में मोहित के खिलाफ बल्ले से 30 रन बना दिए।

मोहित ने 4 ओवर में 73 रन खर्च कर दिए। वह एक गेंदबाज के तौर पर IPL की एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बासिल थंपी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने IPL 2018 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बिना विकेट चटकाए 70 रन लुटाए थे। इसी सूची में यश दयाल तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बिना विकेट लिए 69 रन खर्च किए थे।

अक्षर ने मैच में 43 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। यह अक्षर के IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। अपनी पारी का 14वां रन बनाते ही अक्षर के IPL करियर में 1,500 रन भी पूरे कर लिए।

सुदर्शन ने GT के लिए आते ही तेजी से रन बनाए और महज 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने रिद्धिमान साहा (39) के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई। वह पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके IPL करियर का 5वां अर्धशतक रहा।

संदीप ने मैच में अपने 3 विकेट पॉवरप्ले के दौरान ही ले लिए थे। उन्होंने सिर्फ 15 रन खर्च करके ये विकेट अपने नाम किए। वह GT के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने IPL में पॉवरप्ले के दौरान 3 विकेट लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा मोहम्मद शमी ने किया था। DC ने आखिरी 5 ओवर में 97 रन बनाए। यह IPL इतिहास में आखिरी 5 ओवर में बने दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं।

मिलर ने अपनी पारी में 23 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके IPL करियर का 13वां और DC के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 21 गेंदों में पूरा किया।

Share:

आरबीआई ने पेमेंट कंपनी ‘पेयू’ को नए ग्राहक जोड़ने की मंजूरी दी

Thu Apr 25 , 2024
– पेयू को ‘पेमेंट एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) ) ने वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पेयू (financial technology company PayU) को लगभग 15 महीने के बाद ‘पेमेंट एग्रीगेटर’ (‘payment aggregator’) के तौर पर काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved