img-fluid

IPL 2024 : आज चेपॉक में LSG से भिड़ेगी CSK, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

April 23, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 का 39वां मुकाबला (IPL 2024, CSK Vs LSG Playing-11) आज (23 अप्रैल) चेन्नई (Chennai) के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings- CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) टीम आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।


इस सीजन में चेन्नई और लखनऊ के बीच यह दूसरा मुकाबला है. साथ ही दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला भी एकदूसरे के खिलाफ शुक्रवार (19 अप्रैल) को ही खेला था. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

चेन्नई चौथे और लखनऊ पांचवें नंबर पर काबिज
अब यह मुकाबला चेन्नई अपने घर में खेल रही है. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम इस मैच को जीतकर लखनऊ से बदला पूरा करना चाहेगी. लखनऊ टीम अपने मैच विनिंग कॉम्बिनेशन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहगी।

दूसरी ओर चेन्नई टीम भले ही पिछला मैच लखनऊ से हारी हो, लेकिन इस मुकाबले में गायकवाड़ भी अपनी प्लेइंग-11 से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. बता दें कि चेन्नई और लखनऊ दोनों टीमों ने अब तक 7 में से 4 मैच जीते हैं. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में भी चेन्नई बेहतरीन नेट रनरेट के चलते चौथे नंबर पर काबिज है. जबकि लखनऊ टीम ठीक उसके बाद पांचवें नंबर पर है।

लखनऊ से एक ही मैच जीती चेन्नई टीम
IPL में चेन्नई और लखनऊ के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई ने एक ही मैच में जीत हासिल की. जबकि लखनऊ को दो मुकाबलों में जीत मिली. एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

चेन्नई Vs लखनऊ हेड-टु-हेड
कुल मैच: 4
लखनऊ जीता: 2
चेन्नई जीता: 1
बेनतीजा: 1

मैच में ये हो सकती है चेन्नई-लखनऊ की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.

इम्पैक्ट सब: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट सब: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर.

Share:

LS Elections: मुकेश दलाल बने निर्विरोध जीतने वाले BJP के पहले सांसद, डिंपल समेत ये चेहरे भी इस लिस्ट में शामिल

Tue Apr 23 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। बीजेपी (BJP) के मुकेश दलाल (Mukesh Dalal) पिछले 12 साल में निर्विरोध लोकसभा चुनाव जीतने (win Lok Sabha elections unopposed) वाले पहले उम्मीदवार (First Candidate) बन गए हैं. वह शायद भाजपा के पहले उम्मीदवार (First Candidate) हैं जिन्होंने संसदीय चुनाव (Lok Sabha elections) में निर्विरोध जीत हासिल की है. सात चरणों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved